Sikh Immigrants Mistreatment : अमेरिका (USA) से भारत (India) वापस भेजे गए अवैध प्रवासियों में से 24 सिखों की पगड़ी उतरवा ली गई, जिससे सिख समुदाय में भारी आक्रोश है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने अमेरिकी अथॉरिटीज पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिखों के साथ ऐसा व्यवहार किया गया जैसे वे कोई आतंकवादी हों। SGPC ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे धार्मिक उत्पीड़न करार दिया। शनिवार को अमेरिका से लौटे इन 24 प्रवासियों को अमृतसर (Amritsar) लाया गया, जहां SGPC ने उन्हें पगड़ियां उपलब्ध कराईं और गोल्डन टेंपल (Golden Temple) की सराय में ठहरने की व्यवस्था की।
SGPC का कड़ा ऐतराज
SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अमेरिका का यह रवैया असंवेदनशील है और यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य है। एयरपोर्ट पर SGPC के सदस्यों ने प्रवासियों को कपड़ा भेंट किया ताकि वे अपना सिर ढक सकें। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इन प्रवासियों को लगभग 7 घंटे तक इंतजार करवाया गया, जिसके बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति मिली।
‘आतंकवादी जैसा बर्ताव’ – SGPC
SGPC के सचिव प्रताप सिंह (Partap Singh) ने कहा कि प्रवासियों के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया गया। उनके हाथ बांध दिए गए और चेन डाल दी गई। यह उनके मूल अधिकारों का उल्लंघन है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। SGPC ने केंद्र सरकार से इस मामले में दखल देने की मांग की है।
अमेरिका से जवाब मांगे सरकार!
SGPC ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) से मांग की है कि वे इस मुद्दे को अमेरिकी प्रशासन के सामने उठाएं। SGPC ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने जानबूझकर सिखों की धार्मिक मान्यताओं का उल्लंघन किया है और यह असहनीय है। संगठन ने यह भी मांग की कि अमेरिका इस घटना पर स्पष्टीकरण दे और भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।
पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल
SGPC के जनरल सेक्रेटरी गुरुचरण सिंह ग्रेवाल (Gurcharan Singh Grewal) ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से इस मामले में दखल देने की मांग की। उन्होंने सवाल किया कि जब पीएम मोदी अमेरिका गए थे, तो उन्होंने इस मुद्दे को ट्रंप (Donald Trump) के सामने क्यों नहीं उठाया? SGPC ने यह भी कहा कि अगर सरकार ने इस पर जल्द प्रतिक्रिया नहीं दी, तो सिख समुदाय विरोध करने पर मजबूर होगा।
पंजाब सरकार ने दिखाई सक्रियता
पंजाब (Punjab) सरकार के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे और प्रवासियों को रिसीव किया। SGPC की ओर से प्रवासियों के लिए लंगर और रहने की व्यवस्था की गई। जरूरतमंदों को घर जाने के लिए भी सहायता दी गई।