कोरोना वायरस का एक नए वैरिएंट की पहचान हुए है। जिसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता भी जाहिर की है। इस नए वैरिएंट का पहला मामला एक 28 साल के युवक के द्वारा सामने आया है जिसमें गले से लेकर पेट तक कई इंफेक्शन हुए है। दरअसल संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में एमईआरएस कोरोनावायरस का एक नया MERS-CoV वैरिएंट पाया गया है।
MERS-CoV क्या है?
मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम एक ज़ूनोटिक वायरस है। यह एक वायरल सांस संबंधी बीमारी है जो MERS कोरोना वायरस के कारण होती है और जो SARS वायरस की तरह ही है। यह आमतौर पर ऊंटों और अन्य जानवरों में पाया जाता है। संक्रमित जानवरों या पशु उत्पादों के संपर्क में आने से यह इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से भी फैलता है।
MERS-CoV के लक्षण
- बुखार
- खांसी
- सांस लेने में तकलीफ
- निमोनिया
- डनी फेलियर
- इम्युनिटी काफी कमजोर
- उल्टी
- टॉयलेट में दिक्कत