दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, कहां कितने दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

0

नई दिल्ली,19 नवंबर (The News Air): दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ दिया है. AQI का लेवल 500 से अधिक हो गया है. ऐसे में स्कूलों के बंद होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार रात को कहा कि स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों सहित सभी के लिए शारीरिक कक्षाएं नहीं संचालित की जाएंगी. वहीं नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि प्रदूषण के कारण कहां कितने दिनों के लिए स्कूलों को बंद किया गया है.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय और जेनएयू में फिजिकल क्लासेस को बंद कर दिया गया है. कक्षाएं अब ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी. दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा कि अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे.

School Closed Noida- Ghaziabad: नोएडा- गाजियाबाद में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल?

एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण नोएडा में कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. स्कूलों में 23 तारीख तक कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी. वहीं गाजियाबाद में अगले आदेश तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. डीएम इन्द्र विक्रम सिंह के अनुसार स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे.

School Closed in Meerut: मेरठ में भी बंद हुए स्कूल और कोचिंग संस्थान

गाजियाबाद से सटे मेरठ जिलों में भी आज, 19 नंवबर से अगले आदेश तक नर्सरी से लेकर 12वीं के स्कूलों में फिजिकल कक्षाएं नहीं चलेगी. पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा में भी स्कूलों को 23 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. हरियाणा सरकार ने बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर स्थिति का आकलन करने के बाद उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों के स्कूलों में कक्षा 5 तक की कक्षाएं अस्थायी रूप से बंद करने के लिए अधिकृत किया है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments