PM Modi Operation Sindoor Pakistan Attack Response को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) से आतंकवाद पर कड़ा संदेश दिया। गुरुवार को पाकिस्तान (Pakistan) सीमा के नज़दीक हुई इस जनसभा में प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब सिंदूर बारूद बनता है, तो दुश्मन के ठिकाने 22 मिनट में मिटा दिए जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद देश ने एकजुट होकर जवाब देने का संकल्प लिया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा और पूरे देश को गहरी पीड़ा दी। उन्होंने कहा कि हमले के बाद 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ और फिर सेना को खुली छूट देकर 22 मिनट के भीतर आतंक के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया। यह संदेश न केवल आतंकियों को बल्कि पूरे विश्व को मिला कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।
मोदी ने बताया कि यह वही धरती है जहाँ बालाकोट (Balakot) एयरस्ट्राइक के बाद उनकी पहली सभा हुई थी। अब फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली जनसभा वीरभूमि बीकानेर (Bikaner) में हुई है, जो दर्शाता है कि राजस्थान की यह धरती राष्ट्र रक्षा के संकल्पों का साक्षी बनती रही है।
बीकानेर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर (Karni Mata Temple) में पूजा-अर्चना भी की। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhanjanlal Sharma) भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान राजस्थान और देश को ₹26,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने रेलवे, सड़क, बिजली, जल एवं नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत देशनोक स्टेशन (Deshnok Station) का पुनर्विकास किया गया, जिसका उन्होंने लोकार्पण किया। इसके साथ ही बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई।
पीएम मोदी ने बताया कि देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 86 जिलों में ₹1,100 करोड़ से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का भी उद्घाटन किया गया है। यह परियोजनाएं आने वाले समय में भारत के बुनियादी ढांचे को नई गति और दिशा देंगी।
प्रधानमंत्री ने बीकानेर की वीर भूमि से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अब भारत हर हमले का जवाब देगा – वो भी तुरंत और निर्णायक तरीके से।






