कोलकाता (The News Air): पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह शुरू हो गई। इस बीच मतगणना के शुरुअती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं।
22 जिलों में करीब 339 मतगणना केंद्र
अधिकारियों ने बताया कि 22 जिलों में करीब 339 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में करीब 74,000 सीट पर पंचायत चुनाव हुए थे। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना अगले दो दिन जारी रहने की उम्मीद है।
धारा 144 के बीच मतगणना
चुनाव का फाइनल परिणाम आने में वक्त लगेगा। लेकिन मतगणना की शुरूआती रूझान आने शुरू हो गए हैं। सभी मतगणना केंद्रों पर राज्य पुलिस तथा केंद्रीय बलों के सशस्त्र कर्मी तैनात हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू की गई है।
शुरुआती रुझानों में TMC आगे
पंश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की मतगणना के शुरूआती रुझान में ताजा जानकारी के मुताबिक, 3317 सीटों में से 267 में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।