फिरोजपुर (The News Air): जिले के हल्का जीरा का गांव फातेवाला में स्तलूज नदी का पानी बढ़ना शुरू हो गया है। फिरोजपुर में पीछे से 208597 क्यूसेक पानी हरिके हेड से छोड़ा गया है। हुसेनीवाला से 110568 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। हैड से सभी गेट खोल दिए गए हैं। कल से ही हरिके हेड से काफी पानी हुसैनीवाला की तरफ छोड़ा जा रहा है और हुसैनीवाला से आगे हेड से पानी छोड़ा जा रहा है। गांव फातेवाला में लोगों के खेतो और घरों में पानी आने लग गया है। लोग अपने घरों से जानवरों और सामान लेकर ऊंची जगह पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।






