Vivo ने बीते हफ्ते चीनी बाजार में Vivo Pad Air पेश किया था। आज कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Pad Air की कीमत और उपलब्धता की जानकारी प्रदान की है। यहां हम आपको वीवो पैड एयर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo Pad Air की कीमत
कीमत की बात करें तो Vivo Pad Air के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,708 रुपये) है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,010 रुपये) है। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,464 रुपये) है। और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 29,917 रुपये)है। यह टैबलेट फ्री ब्लू, ब्रेव पावर और इजी सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Pad Air चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और बिक्री 18 अगस्त से शुरू होगी। फिलहाल, चीन के बाहर इस टैबलेट की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Vivo Pad Air के स्पेसिफिकेशंस
Vivo Pad Air में 11.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2.8K पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz और आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है। Vivo Pad Air में 8,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह टैबलेट ऑक्टा कोर Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आता है। इस टैबलेट में 12GB RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OriginOS 3.0 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस टैबलेट के रियर में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo Pad Air, Vivo Pencil 2 स्टाइलस का सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के मामले में यह टैबलेट 5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। टैबलेट का रियर शेल मैटल से तैयार किया गया है। टैबलेट की मोटाई 6.67mm और वजन 530 ग्राम है।