लुधियाना के रजिस्ट्री दफ्तर में विजिलेंस की रेड: तहसीलदार के रीडर को किया गिरफ्तार (The News Air)

लुधियाना (The News Air) पंजाब के जिला लुधियाना में आज केन्द्रीय रजिस्ट्री दफ्तर में विजिलेंस ने रेड की। छापामारी दौरान टीम ने तहसीलदार के रीडर को गिरफ्तार किया है। टीम की दबिश के बाद एजेंट भी मौके से भाग गए। विजिलेंस टीम को सूचना थी कि रजिस्ट्री दफ्तर में बिना NOC के रजिस्ट्रियां की जा रही है। एक व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत दी कि तहसील का रीडर उसे रजिस्ट्री करने के बदले 70 हजार रुपये मांग रहा है। विजिलेंस ने ट्रेप लगाया।

शिकायतकर्ता के साथ तहसीलदार के रीडर की 40 हजार रुपये में सेटिंग हुई। बताया जा रहा है कि 50 गज मकान की रजिस्ट्री करवानी थी। ये मकान ग्यासपुरा इलाके में है। मकान की एनओसी न होने के कारण आरोपी उससे पैसे की मांग कर रहा था।

आज विजिलेंस ने ट्रेप लगा आरोपी को रंगे हाथ 20 हजार नकदी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ विजिलेंस दफ्तर में की जा रही है। अधिकारी आरोपी का रिकार्ड खंगालने में जुट गए है ताकि पता चल सके कि कितने समय से ये भ्रष्टाचार का काला काम चल रहा है। आरोपी की पहचान वनीत के रूप में हुई है।

Leave a Comment