Alzheimer disease cure by Viagra: दशकों से अल्जाइमर रोग से लड़ने वाली दवाई की दशकों की खोज पूरी होती दिख रही है। रिसर्चर्स ने इरेक्टाइल डिस्फंक्शन क्योर पिल वियाग्रा को अल्जाइमर रोग के इलाज के लिए कारगर पाया है। हालांकि, शोधकर्ता अभी तक अंतिम निष्कर्ष तक नहीं पहुंचे हैं लेकिन माना जा रहा है कि वियाग्रा से अल्जाइमर का इलाज काफी हद तक संभव है।