हरियाणा,19 नवंबर (The News Air): केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल आज करनाल दौरे पर रहेंगे। इस दौरान केंद्रीय मत्री मनोहर लाल करोड़ों रुपए की लागत से तैयार महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे। सबसे पहले केंद्रीय मंत्री करनाल स्थित लघु सचिवालय के सभागार में ई-दिशा की बैठक लेंगे। बैठक में केंद्रीय मंत्री सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।
बैठक के बाद मनोहर लाल मुगल कैनाल पर 27 लाख रुपए की लागत से निर्मित भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसके बाद वह डॉ. मंगलसेन सभागार परिसर में 32 लाख रुपए की लागत से निर्मित डॉ. मंगलसेन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अंत में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बाल भवन परिसर में 2 करोड़ रुपए की लागत से बने दो-मंजिला बहु उद्देशीय हॉल का उद्घाटन करेंगे।