Udit Narayan Viral Video : बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण (Udit Narayan) एक बार फिर विवादों में घिर चुके हैं। दरअसल, गायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाइव कॉन्सर्ट (Live Concert) के दौरान महिला प्रशंसकों को किस (Kiss) करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग गायक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं (Social Media Trolls)।
उदित नारायण ने दी सफाई
उदित नारायण ने ट्रोलिंग के जवाब में कहा, “हम सभ्य लोग हैं, हम ऐसा कुछ नहीं करते। जब हम कंसर्ट (Concert) करते हैं तो फैंस भी खुश होते हैं और हमें भी उन्हें खुश करना होता है। इसे बेवजह मुद्दा बनाकर नहीं फैलाना चाहिए।”
पहले भी विवादों में रहे हैं उदित नारायण
1. श्रेय घोषाल (Shreya Ghoshal) को भी किया था किस
यह पहली बार नहीं है जब उदित नारायण विवादों में घिरे हैं। इससे पहले एक अवॉर्ड फंक्शन (Award Function) के दौरान उन्होंने गायिका श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) को मंच पर गले लगाकर उनके गाल पर किस (Kiss) कर दिया था। उस समय भी इस हरकत को लेकर कई सवाल उठे थे।
2. अलका याग्निक (Alka Yagnik) को भी किया था किस
इसके अलावा, उदित नारायण एक रियलिटी शो (Reality Show) के दौरान अलका याग्निक (Alka Yagnik) को भी किस (Kiss) कर चुके हैं। उस समय भी उनकी यह हरकत चर्चा का विषय बनी थी।
विवादित शादी और नागरिकता पर सवाल
3. पहली शादी से इनकार
उदित नारायण की शादी को लेकर भी विवाद (Marriage Controversy) रहा है। 2006 में रंजना नारायण (Ranjana Narayan) नाम की महिला ने उनकी पहली पत्नी होने का दावा किया था, मगर उदित ने इसे सिरे से नकार दिया। मामला बढ़ने के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने पहली शादी की थी। बाद में उन्होंने दीपा नारायण (Deepa Narayan) से दूसरी शादी की।
4. नागरिकता पर उठा सवाल
2009 में उदित नारायण को पद्मश्री अवॉर्ड (Padma Shri Award 2009) मिला था, उस समय उनकी नागरिकता (Citizenship) को लेकर सवाल खड़े हुए थे। उदित के पिता नेपाली थे, जबकि उनकी मां बिहार से थीं। इस पर उन्होंने खुद कहा कि उनका जन्म बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) जिले में हुआ था, इसलिए वे भारतीय ही हैं। हालांकि, नेपाल में उन्होंने खुद को नेपाली भी बताया था।
उदित नारायण का विवादों से गहरा नाता रहा है। उनके द्वारा बार-बार की गई इन हरकतों के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग (Trolling) का सामना करना पड़ता है। हालिया विवाद के चलते एक बार फिर उनके व्यवहार पर सवाल उठ रहे हैं।