US-China Trade Deal : दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं, अमेरिका और चीन, के बीच पिछले 6 सालों से जारी ट्रेड-वॉर पर आज एक बड़ा विराम लग गया। दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई ऐतिहासिक बैठक को बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।
करीब 2 घंटे चली इस मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया कि दोनों देश टैरिफ घटाने पर सहमत हो गए हैं। ट्रंप ने इस बैठक को “शानदार” और अमेरिका-चीन संबंधों में एक “नई और अच्छी शुरुआत” बताया है।
ट्रंप की ‘टैरिफ चाल’ कामयाब समझौते के तहत, अमेरिका चीन से आने वाले सामानों पर मौजूदा 57% टैरिफ को 10% घटाकर 47% करने पर सहमत हुआ है। यह कदम अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को बड़ी राहत दे सकता है, क्योंकि इससे चीन से आयातित औद्योगिक और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद सस्ते होंगे, जिससे महंगाई को काबू करने में भी मदद मिलेगी।
टैरिफ के बदले 3 बड़े फायदे इस टैरिफ कटौती के बदले, अमेरिका ने चीन से अपनी तीन बड़ी मांगें मनवा ली हैं:
- किसानों को मिला बाजार: सबसे बड़ा फायदा अमेरिकी किसानों को होगा। चीन, जो ट्रेड वॉर से पहले अमेरिकी सोयाबीन का सबसे बड़ा खरीदार (लगभग 12.5 अरब डॉलर) था, अब फिर से खरीद शुरू करने पर राजी हो गया है। ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद यह खरीद लगभग ठप हो गई थी।
- ‘रेयर अर्थ’ पर बैन हटा: ट्रंप ने पुष्टि की कि चीन ‘रेयर अर्थ मिनरल्स’ पर लगे निर्यात प्रतिबंध को हटाने पर सहमत हो गया है। यह अमेरिका के रक्षा और तकनीकी क्षेत्र के लिए एक रणनीतिक जीत है।
- औद्योगिक राहत: चीन से आयातित सस्ते औद्योगिक सामानों से अमेरिकी कंपनियों की लागत घटेगी।
क्यों रुका था ‘रेयर अर्थ’? यह बैठक इसलिए अहम है क्योंकि 6 साल पहले ट्रेड-वॉर शुरू होने के बाद से दोनों नेताओं की यह पहली आमने-सामने की मुलाकात है। हाल ही में तनाव तब चरम पर पहुंच गया था जब चीन ने ‘रेयर अर्थ’ (17 दुर्लभ खनिजों का समूह) के निर्यात पर सख्त प्रतिबंध लगा दिए थे।
ये खनिज स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर F-35 फाइटर जेट, मिसाइल और रडार सिस्टम तक के लिए अनिवार्य हैं। चीन इनके उत्पादन (60%) और प्रोसेसिंग (90%) पर दबदबा रखता है। चीन के इस बैन के जवाब में ट्रंप ने 1 नवंबर से 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। इस बैठक ने उस बड़े टकराव को टाल दिया है।
खबर की मुख्य बातें (Key Points)
- 6 साल बाद दक्षिण कोरिया के बुसान में ट्रंप और शी जिनपिंग की आमने-सामने मुलाकात हुई।
- अमेरिका चीनी सामानों पर टैरिफ 10% (57% से 47%) घटाने पर सहमत हुआ।
- बदले में, चीन ने अमेरिकी सोयाबीन (लगभग 12.5 अरब डॉलर का बाजार) की खरीद फिर से शुरू करने पर सहमति दी।
- चीन F-35 फाइटर जेट और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए जरूरी ‘रेयर अर्थ मिनरल्स’ पर लगा निर्यात बैन भी हटाएगा।






