India US Tariff Dispute को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत को धमकाने की कोशिश बेकार है और अगर अमेरिका भारत के उत्पादों पर 50% शुल्क लगाता है, तो भारत को भी उतना ही टैरिफ अमेरिकी वस्तुओं पर लगाना चाहिए।
गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान थरूर ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अमेरिका हमें धमकाकर कुछ हासिल नहीं कर सकता। हम अभी अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर औसतन 17% शुल्क लगाते हैं। लेकिन अगर अमेरिका ने भारत से आने वाले उत्पादों पर 50% टैरिफ लगा दिया है, तो भारत भी वहीं कदम उठा सकता है। अगर अमेरिका को भारत से रिश्ता नहीं चाहिए, तो भारत को भी अमेरिका की ज़रूरत नहीं है।”
ट्रंप के टैरिफ फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 6 अगस्त को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत भारत (India) से आयात होने वाले उत्पादों पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाया गया है। यह फैसला भारत द्वारा रूस (Russia) से तेल खरीदने को लेकर लिया गया है। पहले ही भारत पर 25% टैरिफ लागू था, अब कुल शुल्क बढ़कर 50% हो गया है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शशि थरूर ने कहा, “हमारा अमेरिका के साथ करीब 90 अरब डॉलर का व्यापार है। अगर हर वस्तु 50% महंगी हो जाएगी, तो अमेरिकी खरीदार सोचेंगे कि भारतीय सामान क्यों खरीदें? इस फैसले से भारत-अमेरिका संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।”
चीन को छूट, भारत को सज़ा?
थरूर ने अमेरिका की नीति को “दोहरे मानदंडों” (Double Standards) वाली करार दिया। उन्होंने कहा कि चीन (China) भारत से भी ज्यादा तेल और सामग्री रूस से खरीदता है, फिर भी उसे 90 दिन की छूट मिल जाती है। उन्होंने सवाल उठाया, “अगर चीन को राहत मिल सकती है, तो भारत को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? क्या ये दोस्ती है या दबाव की राजनीति?”
थरूर का बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में खटास देखी जा रही है। उनका यह रुख स्पष्ट करता है कि भारत अब पीछे हटने के मूड में नहीं है और बराबरी से जवाब देने के लिए तैयार है।






