भागलपुर, 3 अप्रैल (The News Air) ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान भावारगंज की घंटी निवासी रौनक कुमार की पत्नी रिंकी कुमारी बुधवार को थाना पहुंच गई। पीड़िता की शिकायत पर बरगंज पुलिस ने उसके पति समेत दो देवर को थाना बुलाकर पूछताछ की।
रिंकी कुमारी के पिता बरारी के हनुमान नगर निवासी रामानंद शाह भाई रोहित कुमार भी थाना पहुंचे। रिंकी ने अपने आवेदन में कहा है कि 2022 में उसकी शादी हुई थी। शादी के दो माह तक सब कुछ ठीक था। उसके बाद दहेज में मोटी रकम की मांग की जाने लगी। नहीं देने पर उसे तरह-तरह के से प्रताड़ित किया गया। पूर्व में भी पुलिस के समक्ष समझौता हो चुका है। लेकिन समझौते के कुछ दिन बाद ही उसका पति और ससुराल के अन्य लोग उसके साथ मारपीट करते हैं। जब उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई तो वह थाना सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंच गई।