इंटरनेट डेस्क (The News Air) बारिश के कारण इस समय चारों और मौसम ठंडा है और हरियाली छाई हुई है। ऐसे में आपका मन भी घूमने का तो जरूर कर रहा होगा। अगर आपका मन भी है जाने का और घूमने का तो फिर हो जाए तैयार और करले इन जगहों पर जाने की तैयारी। तो आज हम आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है।

कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
इस बार आप इस मौसम में घूमने के लिए कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान जा सकते है। उत्तराखंड में स्थित यह राष्ट्रीय उद्यान प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण है। यहां आपको बाघ, भालू, गोरल, तेंदुआ, चीतल, हिरण तो देखने को मिलेंगे ही साथ ही आपको यहां पहाड़ी जानवरों के साथ में बर्फीले जानवर भी देखने को मिलेंगे।

भरतपुर पक्षी अभयारण्य
वहीं आप चाहे तो राजस्थान के भरतपुर पक्षी अभयारण्य भी जा सकते है। इस मौसम में यहां घूमना आपको पसंद आएगा। इस जगह को पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता हैं यहां 350 से अधिक देशी-विदेशी पक्षियों को देखने का आपको मौका मिल सकता है। आप यहां फैमिली के साथ भी आ सकते है।