Travel Tips: इस गर्मी के मौसम में आप जाए उत्तराखंड में इन जगहों पर, आ जाएगा घूमकर मजा (The News Air)

The News Air : ऐसा तो कह नहीं सकते है की मौसम घूमने का हो रहा है तेज धूप है और बाहर निकलने के लिए भी सोचना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपकों ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप जाएंगे तो आपकी गर्मी छू मंतर हो जाएगी और आपकों आनंद आ जाएगा। ऐसे में आप जा सकते है इन जगहों पर।

चौकोरी 

आपकों उत्तराखंड के चौकोरी जाना चाहिए यहां आपकों पहाड़, हरियाली और इसके साथ ही आपकों धार्मिक यात्रा का भी मजा आ जाएगा। यह जगह ऐसी है जो पहाड़ों में है और यहां आने के बाद आपकों आनंद ही कुछ अलग आने वाला है। यहां आप ट्रेकिंग के साथ माउंटेन बाइकिंग, फोटोग्राफी भी कर सकते है।

हरिद्वार

इसके साथ ही आप चाहे तो उत्तराख्ांड के हरिद्वार भी जा सकते है। यहां गंगा किनारे बसे इस शहर में आपकों देखने और घूमने को बहुत कुछ मिली जाएगा। यह एक धार्मिक नगरी है। आप यहां गंगा में स्नान करें और हर की पोड़ी पर शाम को मां गंगा की आरती देखें आपकों यहां हजारों की संख्या में सैलानी घूमते मिल जाएंगे।

Leave a Comment