इंटरनेट डेस्क (The News Air) आपकी शादी हुई है और आप अपने पार्टनर के साथ घूमने का मन बना रहे है तो फिर आपकों आज हम बताने जा रहे है की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है। ऐसे में कई बार आप जल्दबाजी में जगह का चुनाव नहीं कर पाते है लेकिन आज हम आपकों बता रहे है ऐसी जगहों के बारे में जहां आप घूम तो सकते ही है साथ ही आपका पैसा भी कम खर्च होगा।
पंचमढ़ी हिल्स, मध्य प्रदेश
आपकों घूमने के लिए इस समय मध्य प्रदेश का रूख करना चाहिए। यहां आप खूबसूरत हिल स्टेशन पंचमढ़ी जा सकते है। पंचमढ़ी में स्थित खूबसूरत वॉटर फॉल, पांडव गुफा और सतपुरा नेशनल पार्क यहां के फेमस जगहों में से है। यहां इस मौमस में घूमने के लिए देशभर से पयर्टक पहुंचते है।
ओंकारेश्वर, मध्य प्रदेश
इसके बाद आप मध्य प्रदेश में ही मौजूद ओंकारेश्वर मंदिर जा सकते है। यह भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगो में से एक है। वैसे यहां का नजारा अद्भुत है जो आपकों जरूर पसंद आएगा। नदी के किनारे बना ये मंदिर हजारों वर्ष पुराना है। लोग दर्शनों के लिए बोट से नदी को पार कर वहां पहुंचते है।