शहडोल (The News Air): मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भीषण रेल हादसा (train accident) हो गया है। शहडोल में दो मालगाड़ियां (Two goods trains) आपस में टकरा गई है। ट्रेनों के इंजन आपस में टकराने से तेज धमाके की आवास आई और इंजन में आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि दो रेल कर्मी फंसे हुए है। फ़िलहाल रेस्क्यू जारी है। मौके पर रेलवे विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं।
https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1648533845464207361
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार मध्य प्रदेश के शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई। चालक घायल हो गए हैं। और दो रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित रहीं।