अबोहर DC से मिलेगी व्यापारियों की कमेटी, प्रदर्शन की चेतावनी (The News Air)

अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर निगम सुपरिंटेंडेंटों द्वारा दुकानदारों से की जा रही धक्केशाही और बदसलूकी के खिलाफ व्यापारियों ने श्री सनातन धर्म मंदिर धर्मशाला में बैठक हुई। जिसमें उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध जताया।

बैठक में फैसला लिया गया कि निगम अधिकारियों की तानाशाही के खिलाफ 10 मेंबरी कमेटी जल्द DC डॉ सेनू दुग्गल से मिलेगी। अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ ताे निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

नाजायज तौर पर परेशान कर रहा निगम

व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश सतीजा ने कहा कि नगर निगम सुपरिंटेंडेंट मैडम राजपाल कौर और जतिंद्र कुमार अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों को नाजायज परेशान कर रहे हैं। शायद इन्हें अतिक्रमण की परिभाषा ही पता नहीं है। कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के आगे 2 फुट जगह पर सामान रखता है तो वह किसी भी रूप में अतिक्रमण नहीं है, जबकि शहर में करोड़ों रुपए की बेशकीमती जगह अबोहर क्लब और लेडीज क्लब पर पिछले कई दशकों से किए गए नाजायज कब्जे की ओर निगम अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।

अधिकारियों के घर सफाई कर रहे कर्मचारी

नगर निगम के करीब 40 पक्के सफाई कर्मचारी अधिकारियों की कोठियों पर साफ-सफाई कर रहे हैं, जबकि सोसाइटी के नाम पर लोगों से सैकड़ों रुपए वसूल कर कच्चे कर्मचारियों से शहर की सफाई करवाई जा रही, जिन्हें न तो पूरा वेतन दिया जा रहा, न ही उनका PF और ESI काटा जा रहा है, जो पूरी तरह गैरकानूनी है। इतना ही नहीं स्वच्छ भारत अभियान के तहत निगम को मिले टिप्पर भी बिना अनुभवी ड्राइवरों को सौंप दिए हैं।

दुर्गयना मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राजेश गुप्ता ने कहा कि वे व्यापारियों के साथ हो रही धक्केशाही को देखते हुए चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि वे व्यापारी हितों के पहरेदार हैं न कि अफसरों के दलाल। इस लिए निगम अधिकारियों के खिलाफ जो भी फैसला लिया जाएगा उसमें दुर्गयाना मार्केट एसोसिएशन अपना पूरा समर्थन देगा।

Leave a Comment