2013 के बाद से भारत नहीं आई ICC Trophy, अहम मुकाबलों में हारी टीम इंडिया, जनिए गंवाए कितने मौके (The News Air)

Indian Senior Women Or Men’s Team, ICC Trophy: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच 5 रनों से गंवा दिया. इस हार के साथ एक बार फिर भारतीय फैंस का दिल टूट गया. सेमीफाइनल में इस हार के साथ एक बार फिर सीनियर टीम इंडिया के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना, सपना ही रहे गया. सीनियर टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद महिला और पुरुष दोनों ही सीनियर टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. हर बार टीम किनारे पर पहुंच कर हारी है. 

2013 के बाद से सीनियर टीम इंडिया ने गंवाए इतने मौके

पुरुष सीनियर टीम इंडिया ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद से अब तक पुरुष और महिला सीनियर टीम इंडिया ने आईसीस ट्रॉफी जीतने के कुल 11 मौके गंवाए हैं. इन मौकों पर हर बार टीम इंडिया को किनारों पर पहुंच कर हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने या तो सेमीफाइनल, या फाइनल मैच गंवाया है.

टीम ने ऐसे गंवाए हैं कुल 11 मौके

• सीनियर पुरुष टीम इंडिया- 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल हारी.
• सीनियर पुरुष टीम इंडिया- 2015 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हारी.
• सीनियर पुरुष टीम इंडिया- 2016 में टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारी.
• सीनियर पुरुष टीम इंडिया- 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हारी.
• सीनियर महिला टीम इंडिया- 2017 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हारी.
• सीनियर महिला टीम इंडिया- 2018 में टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारी.
• सीनियर पुरुष टीम इंडिया- 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारी.
• सीनियर महिला टीम इंडिया- 2020 में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल हारी.
• सीनिय पुरुष टीम इंडिया- 2019-21 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशनशिप का फाइनल हारी.
• सीनियर पुरुष टीम इंडिया- 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारी.
• सीनियर महिला टीम इंडिया- 2023 में टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारी.

Leave a Comment