Trade Spotlight: नेस्ले इंडिया, आदित्य बिड़ला कैपिटल और पावर ग्रिड में अब क्या करें?

0
Trade Spotlight

The News Air: 17 अप्रैल को बाजार टेक्नोलॉजी शेयरों में आई बिकवाली के चलते 9 दिनों की रैली के बाद लाल निशान में बंद हुआ। लेकिन बैंक निफ्टी आउटपरफार्म करता दिखा। सेंसेक्स कल के कारोबार में 60000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसलता दिखा। कारोबार के अंत में ये 520 अंकों की कमजोरी लेकर 59911 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 120 अंकों की गिरावट के साथ 17707 के स्तर पर बंद हुआ था। कल निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया। निफ्टी ने न केवल डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को बचाए रहा। बल्कि ये अपने सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर भी टिके रहने में कामयाब रहा।

निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने बेंचमार्क की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया। कल ये इंडेक्स 0.4 फीसदी और 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। बाजार की सुस्ती में भी कल नेस्ले इंडिया, आदित्य बिड़ला कैपिटल और पावर ग्रिड में जोरदार एक्शन देखने को मिला था।

नेस्ले इंडिया फ्यूचर्स एंड ऑप्शन सेगमेंट की तीसरा सबसे बड़ा गेनर रहा था। कल ये स्टॉक 4 फीसदी की बढ़त के साथ 20244 रुपए पर बंद हुआ था। ये पिछले साल 22 दिसंबर के बाद की हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। कल इस स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ डेली टाइम फ्रेम पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

आदित्य बिड़ला कैपिटल भी कल एक्शन में था। ये स्टॉक 4.4 फीसदी चढ़कर 165 रुपये पर बंद हुआ था जो 28 फरवरी, 2018 के बाद का इसका उच्चतम क्लोजिंग लेवल है। ये स्टॉक कल अपने सभी अहम मूविंग एवरेज (21, 50, 100 और 200-डे ईएमए) से ऊपर कारोबार हुआ था। स्टॉक ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर 2 फीसदी से ज्यदा की तेजी लेकर 236.65 रुपये पर बंद हुए थे। ये इसकी 15 सितंबर, 2022 के बाद की हाइएस्ट क्लोजिंग है। स्टॉक में कल डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडों के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली होने का संकेत है।

आइए जानते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के विराज व्यास की ट्रेंडिंग रणनीति

Aditya Birla Capital: जून 2022 से दिसंबर 2022 तक की जोरदार रैली के बाद इस स्टॉक में टाइम और टाइम दोनों करेक्शन देखने को मिला है। अब अगर ये स्टॉक 160 रुपए के ब्रेकआउट लेवल के ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें 185-190 रुपए तक की तेजी देखने को मिल सकती है। स्टॉक की रिस्क रिवॉर्ड रेशियो भी काफी अच्छा दिख रहा है।

Power Grid Corporation of India: ये स्टॉक भारी वॉल्यूम के साथ अपने 5 महीने के कंसोलीडेशन रेंज से बाहर आता दिखा है। अगर ये स्टॉक 227-225 रुपए के जोन के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 255-260 रुपए का नया लाइफ टाइम हाई देखने को मिल सकता है।

Nestle India: मार्च 2020 के पोस्ट कोविड लो के बाद इस स्टॉक में लगभग सितंबर 2022 तक जोरदार रैली देखने को मिली। उसके बाद स्टॉक में प्राइस वाइज करेक्शन देखने को मिला। वीकली चार्ट पर ये स्टॉक एक असेंडिंग ट्राइएंगल पैटर्न में ट्रेड कर रहा है। अगर ये स्टॉक 20400-20500 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट देता है तो फिर इसका अगला टारगेट 24000-25000 रुपए होगा। वहीं, नीचे की तरफ 19300 रुपए पर सपोर्ट दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments