TMKOC की दयाबेन का नया वीडियो आया सामने, पति और दोनों बच्चों के साथ पूजा करती दिखी दिशा वकानी (The News Air)

0
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
TMKOC की दयाबेन का नया वीडियो आया सामने, पति और

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के हर किरदार की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैंन-फॉलोइंग है. वह सभी किरेदारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. शो की गरबा क्वीन यानी की दयाबेन काफी वक्त से शो से गायब है. साल 2017 में एक बच्ची को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस 5 साल से ब्रेक पर हैं. साल 2022 में उन्हें एक बेबी बॉय का आशीर्वाद मिला था. हालांकि फैंस शो में उनके लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अब दिशा वकानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें अपने दोनों बच्चों को पति के साथ मंदिर में पूजा करते हुए देखा जा सकता है.

दिशा वकानी का नया वीडियो

हाल ही में दिलीप जोशी और दिशा वकानी के एक फैन क्लब पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था. इसमें अभिनेत्री अपने पति और दो बच्चों के साथ एक पूजा के बीच में नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “दिशा वकानी का हालिया वीडियो उम्मीद है कि वह वापस आएंगी.” दिशा अपने परिवार के साथ भगवान शिव की पूजा करती नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी गरबा क्वीन जल्द ही वापस आएंगी.

दिशा की वापसी पर दिलीप जोशी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल चंपकलाल गढ़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने भी खुलासा किया कि उन्हें दया का किरदार याद आता है. उन्होंने कहा, ”यह पूरी तरह से निर्माताओं पर निर्भर करता है…वे तय करेंगे कि वे किसी नए अभिनेत्री को रिप्लेस करना चाहते हैं या नहीं. एक कलाकार के तौर पर मुझे दया का किरदार याद आता है. लंबे समय से आप सभी ने दया और जेठा के अच्‍छे और मजेदार दृश्‍यों का लुत्‍फ उठाया है. जब से दिशा जी गई हैं, वो हिस्सा, वो एंगल, फनी पार्ट गायब है. दया और जेठा के बीच की केमिस्ट्री नदारद है. लोग भी यही कह रहे हैं. देखते हैं, मैं हमेशा सकारात्मक रहता हूं, असित भाई हमेशा पॉजिटिव रहते हैं, तो आप नहीं जानते कि कुछ दिलचस्प सामने आ सकता है या नहीं. कल किसने देखा.”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय तक चलने वाले भारतीय टेलीविजन नाटकों में से एक है. इसका प्रीमियर 2008 में हुआ था और यह अभी भी मजबूत चल रहा है. यह शो तारक मेहता द्वारा लिखित और असित कुमार मोदी द्वारा निर्मित एक साप्ताहिक कॉलम “दुनिया ने उंधा चश्मा” पर आधारित था. इसमें दिलीप जोशी, मुनमुम दत्ता, अमित भट्ट, श्याम पाठक और कई अन्य कलाकार हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments