Dealing Room Check: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन अच्छी कमेंट्री और ब्रोकेरज के अपग्रेड से M&M का शेयर 3.5 परसेंट ऊपर चढ़ गया। NOMURA ने स्टॉक के लिए 1978 का लक्ष्य दिया। GOLDMAN SACHS और JP MORGAN के भी 1700 रुपए से ज्यादा के टारगेट दिये। वहीं पेटीएम में Founder विजय शेखर शर्मा के हिस्सा खरीदने की खबर से जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर 6 परसेंट ऊपर चढ़ गया। इधर 5 परसेंट की तेजी के साथ जोमैटो 19 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। आज ये 100 के पार निकलता दिखा। जबकि कमजोर नतीजों के बाद ब्रिटानिया का शेयर करीब 4 परसेंट फिसल गया। इस बीच आज ब्रोकरेज फर्मों के डीलिंग रूम्स में आज दो स्टॉक्स में खरीदारी करने की सलाह दी है। डीलर्स ने आज पीआई इंडस्ट्रीज और वोल्टाज के शेयर पर बुलिश राय दी है।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स का कहना है कि नतीजों से पहले डीलर्स की इस स्टॉक पर BTST की राय यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। इसका लक्ष्य उन्होंने 3850-3900 रुपये तक दिया है। डीलर्स का कहना है कि HNIs की तरफ से आज इस स्टॉक में खरीदारी हुई है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने कंज्यूमर गुड्स स्टॉक में खरीदारी की राय दी है। डीलर्स की आज वोल्टाज पर खरीदारी की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 20-23 रुपये तक ऊपर चढ़ सकता है। इस शेयर में घरेलू फंड्स की तरफ से खरीदारी हुई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)