यह पेज उपलब्ध नहीं है…सुप्रीम कोर्ट का Youtube चैनल हुआ हैक, हैकिंग की जांच कर रहा प्रशासन

0
SC YouTube Channel Hacked:

नई दिल्ली, 20 सितंबर,(The News Air): देश में हैकर्स के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं। बार एंड बेंच के अनुसार आज हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को ही हैक कर लिया। कुछ देर के लिए चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का ऐड वीडियो चलने लगा था। हैकर्स ने चैनल पर एक ब्लैक वीडियो चलाया जिसका टाइटल ‘ब्रैड गारलिंग हाउस: रिपल रिस्पॉन्ड्स टू द एसईसी $2 बिलियन फाइन! एक्सआरपी प्राइस प्रीडिक्शन’ था।

हैकर्स ने सभी वीडियो किए प्राइवेट

सुप्रीम कोर्ट इस यूट्यूब चैनल पर संविधान पीठों में सुनवाई होने वाले मामलों और सार्वजनिक हित से जुड़े मामलों की सुनवाई का लाइव प्रसारण किया जाता है। हाल ही में, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए बलात्कार और हत्या के मामले में सुओ मोटो याचिका पर सुनवाई का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया गया था। हैकर्स ने पहले की सुनवाई के वीडियो प्राइवेट कर दिए थे और क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का ऐड चला दिया था।

‘यह पेज उपलब्ध नहीं है’

हालांकि अब Youtube पर वीडियो सुप्रीम कोर्ट का चैनल खोलने पर कुछ भी नहीं दिख रहा है। अगर आप अभी यूट्यब पर जाकर सुप्रीम कोर्ट लिखेंगे तो चैनल तो दिखा रहा है, लेकिन उस पर क्लिक करने पर यह पेज उपलब्ध नहीं है। इसके लिए खेद है। कुछ और खोजने का प्रयास करें लिखकर आ रहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

भारी मुनाफे का देते हैं झांसा

रिपल और उसके सीईओ ब्रैड गार्लिंगहाउस के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर स्कैमर्स लोगों को चूना लगा रहे हैं। ये स्कैमर्स हैक किए हुए यूट्यूब अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से कई तो मशहूर यूट्यूबर्स के हैं, जिनके लाखों सब्सक्राइबर हैं। स्कैमर्स इन अकाउंट्स से वीडियो पोस्ट करते हैं और XRP में भारी मुनाफे का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठते हैं। लोग इन्हें रिपल का असली अकाउंट समझकर धोखा खा जाते हैं।

सुप्रीम कोर्ट कर रहा हैकिंग की जांच

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से ये स्कैम चल रहा है। स्कैमर्स लोगों को थोड़े से शुरुआती निवेश पर XRP में भारी रिटर्न का लालच देते हैं। कई लोग रिपल का चैनल समझकर इनके झांसे में आ जाते हैं और अपना पैसा गंवा बैठते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बार एंड बेंच को बताया कि सर्वोच्च न्यायालय का प्रशासन वर्तमान में यूट्यूब चैनल के हैकिंग की जांच कर रहा है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments