टीम इंडिया के नए उपकप्तान शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं. अब उनकी टीम बिकने वाली है. फिलहाल इसका मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल पार्टनर के पास है. सीवीसी कैपिटल ने 2021 में इस फ्रेंचाइजी को 745 मिलियन डॉलर यानि 5625 करोड़ रुपए में खरीदा था. अब इस फ्रेंचाइजी के तीन साल हो गए हैं और सीवीसी कैपिटल इसे बेचना चाहती है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इसके लिए उसने अडानी ग्रुप और टोरेंट ग्रुप से बात की है. अगर दोनों की डील पक्की हो जाती है तो गौतम अडानी आईपीएल में मुकेश अंबानी को टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं.
कितनी है गुजरात टाइटंस की कीमत
सीवीसी कैपिटल ने 2021 में जब गुजरता टाइटंस की फ्रेंचाइजी को खरीदा था, तब उसकी कीमत 745 मिलियन डॉलर यानि 5625 करोड़ रुपए थी. अब उसे तीन साल हो गए हैं और इतने समय इसकी कीमत लगभग दोगुना हो चुकी है. इसकी अनुमानित कीमत फिलहाल 1 से 1.5 बिलियन डॉलर लगाई जा रही है. सीवीसी कैपिटल के साथ अडानी ग्रुप और टोरेंट ग्रुप की बात बन जाती है, तो इसके लिए उन्हें करीब 8366 करोड़ से 12550 करोड़ रुपए तक देना पड़ सकता है.
कब तक हो सकती है डील?
बीसीसीआई आईपीएल में कुछ नियम बना रखे हैं, जिसके तहत वह नई फ्रेंचाइजी को अपना शेयर बेचने से रोकता है. इसके लिए वह हर नई फ्रेंचाइजी पर लॉक इन पीरियड रखता है. गुजरात टाइटंस का ये पीरियड फरवरी 2025 में खत्म हो जाएगा, जिसके बाद डील पक्की की जा सकती है.