नई दिल्ली, 23 अगस्त (The News Air): अगर आपको लोन की जरूरत है और आप बैंकों के चक्कर लगाकर परेशान हो गए हैं तो अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. यह सरकारी कंपनी आपको मात्र 6 मिनट में लोन दे रही है. हम बात कर रहे हैं ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) कंपनी की जो गुरुवार से ही मात्र 6 मिनट में लोन देना शुरू कर चुकी है.
इसका प्रोसेस पूरी तरह पेपरलेस होगा और इसे आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं कंपनी का प्लान म्यूचुअल फंड ,इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स, क्रेडिट कार्ड और स्टूडेंट्स व किसानों को लोन देने की सुविधा भी शुरू करने का है.
कैसे करें आवेदन
लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए कुछ ज़रूरी कागजात और जानकारी होने चाहिए जैसे इसमें अकाउंट एग्रीगेटर का डेटा, केवाईसी के लिए डिजिलॉकर या आधार, लोन का भुगतान करने के लिए ई-नाच से अकाउंट कनेक्शन, एग्रीमेंट बनाने के लिए आधार का ई-साइन ज़रूरी होगा. अगर आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट्स हैं तो आप देश के किसी भी कोने से घर बैठे लोन ले सकेंगे.
कई विकल्प मौजूद रहेंगे
ईज़ीपे, पैसाबाज़ार, टाटा डिजिटल, इनवॉइसपे, क्लिनिक360, ज़्यापार, इंडिपे, टायरप्लेक्स और पेनियरबाय जैसे प्लेटफॉर्म से आप आदित्य बिड़ला फाइनेंस, डीएमआई फाइनेंस और कर्नाटक बैंक से लोन ले सकते हैं. अभी तक इन 9 कंपनियों ने ONDC पर रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया है.
इसके अलावा मोबिक्विक, रुपीबॉस, समृद्ध.ai, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, फेयरसेंट, पहल फाइनेंस, फाइब, टाटा कैपिटल, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस फाइनेंस, एफटीकैश और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से प्लेटफॉर्म पर जुड़ने की बातचीत चल रही है. कंपनी का कहना है कि पर्सनल लोन के बाद उसका प्लान म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस सेक्टर में आने का है जिसकी शुरुआत अगले 2 महीनों में हो सकती है
जीएसटी इनवॅाइस से लोन देने का प्लान
सितंबर के आखिरी तक कंपनी का प्लान जीएसटी इनवॉइस पर लोन देने का है, जिससे छोटे कारोबारियों को फायदा होगा. कंपनी की योजना किसानों को लोन देले और क्रेडिट कार्ड बनाने की भी है. कंपनी के सीईओ ने कहा कि इन सुविधाओं के जुड़ने के बाद हमारे प्लेटफॉर्म पर रोजाना लेनदेन का आंकड़ा 1 करोड़ तक पहुँच जाएगा. इस वित्त वर्ष के समाप्त होने तक हर महीने 4 करोड़ लेनदेन का आंकड़ा पहुँचने की पूरी उम्मीद है






