अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने एक तस्वीर शेयर की है। इसमें दो आकाशगंगाओं को देखा जा सकता है। नासा ने इन आकाशगंगाओं की तुलना एक-दूसरे की जुड़वां के रूप में की है। इस तस्वीर को क्लिक किया है, हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) ने। बीते करीब 33 साल यह टेलीस्कोप अंतरिक्ष में तैनात है और वहां होने वालीं तमाम घटनाओं से दुनिया को रू-ब-रू करवा रहा है। हबल के उत्तराधिकारी के रूप में ही नासा ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Telescope) को लॉन्च किया है।
नासा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो आकाशगंगाओं की तस्वीर शेयर की है। इनके बारे में बताते हुए स्पेस एजेंसी ने लिखा है कि तस्वीर में किनारे में मौजूद आकाशगंगा का नाम NGC 4302 है। जो आकाशगंगा झुकी हुई है, उसे NGC 4298 कहा जाता है।
नासा की इन आकाशगंगाओं की तुलना जुड़वां दोस्तों से की है। खास बात यह है कि तस्वीर में इतनी पास दिख रही आकाशगंगाएं असल में एक-दूसरे से 55 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर हैं। ये कोमा बेरेनिस (Coma Berenices) तारामंडल में मौजूद हैं। इन आकाशगंगाओं को 1784 में खगोलविद विलियम हर्शल ने खोजा था। इतनी दूर होने के बावजूद इन आकाशगंगाओं का स्ट्रक्चर और अन्य खूबियां समान हैं। ये दोनों सर्पिल आकाशगंगाएं हैं और इनके पास बड़ी संख्या में युवा तारे मौजूद हैं।
हबल टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष में लंबा वक्त तय किया है। इसके उत्तराधिकारी के रूप में जेम्स वेब टेलीस्कोप को लॉन्च करने के बावजूद हबल टेलीस्कोप की प्रासंगिकता बनी हुई है। यह अभी कई वर्षों तक सेवाएं देता रहेगा। पिछले साल वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने हबल स्पेस टेलीस्कोप की अब तक की सबसे बड़ी नियर-इंन्फ्रारेड फोटो रिलीज की थी। इस इमेज के जरिए एस्ट्रोनोमर्स को यूनिवर्स के तारे बनाने वाले क्षेत्रों का नक्शा बनाने और यह जानने का मौका मिला कि सबसे पुरानी, सबसे दूर की गैलेक्सी का निर्माण कैसे हुआ।
यही नहीं, पिछले साल ही हबल स्पेस टेलीस्कॉप ने गैस और धूल के बादल में लिपटे एक युवा तारे की तस्वीर खींचकर वैज्ञानिकों को चौंकाया था। टेलीस्कोप के वाइड फील्ड कैमरा 3 की मदद से तस्वीर क्लिक की गई। पृथ्वी से लगभग 9 हजार प्रकाश वर्ष दूर टॉरस तारामंडल में युवा तारे का पता चला था।