Sudan Crisis: अफ्रीकी देश सूडान में गृहयुद्ध (Sudan Civil War 2023) के चलते हालात विकट हो गए हैं. वहां भारत-अमेरिका और सऊदी अरब समेत कई बड़े देशों के नागरिक रह रहे हैं. हिंसा के कारण इन प्रवासियों को भी नुकसान उठाना पड़ा है. सूडान में मारा-मारी की घटनाओं के बीच भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी लॉन्च किया. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने अपने 1,100 लोगों को सूडान से सुरक्षित निकाल लिया है.
भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि इंडियन एयर फोर्स के C17 ग्लोबमास्टर विमानों से भारतीयों को सूडान से लाया जा रहा है. गुरुवार रात 135 भारतीयों को लेकर सातवां विमान IAF C-130J जेद्दाह एयरपोर्ट पर पहुंचा. एयरपोर्ट पर पहुंचे लोगों ने ‘भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए. भारतीयों की तरह कई अन्य देशों के लोग भी सूडान से बचाकर निकाले जा रहे हैं. वहीं, दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका ऐसा नहीं कर पा रहा है.
अमेरिका ने अपने लोगों के लिए ऑपरेशन लॉन्च नहीं किया
अरबियन मीडिया ‘अलजजीरा’ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने सूडान से अभी सिर्फ अपने एंबेसी के 70 लोगों को ही निकाला है, जबकि वहां पर उसके 16 हजार से ज्यादा नागरिक रहते हैं. खबरें आ रही हैं कि अमेरिकी सरकार उन लोगों को एयरलिफ्ट करने के बजाए सिर्फ फोन कॉल के जरिए मदद कर रही है. 25 अप्रैल को अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी किया. इसमें कहा कि सूडान में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं, सिक्योरिटी सिचुएशन और एयरपोर्ट बंद होने की वजह से सरकार लोगों को निकालने के लिए कोई ऑपरेशन नहीं चला पाएगी. ऐसे में उन्हें बचकर निकलने के लिए फिलहाल जरूरी रास्तों की जानकारी ही दी जा रही है. जो लोग अपने-आप बचकर पोर्ट सूडान पहुंच रहे हैं, उन्हें वहां से जेद्दाह तक पहुंचने को कहा जा रहा है. जेद्दाह सऊदी अरब का एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है.
यहां गृहयुद्ध से पहले मौजूद थे 4 हजार से ज्यादा भारतीय
वहीं, सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के भारत सरकार भरसक प्रयास कर रही है. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने मिशन कावेरी के बारे में जानकारी दी है. विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि हमारा मकसद जल्द से जल्द अपने लोगों को सुरक्षित जगह भेजकर उन्हें भारत लाना है. उन्होंने बताया कि वहां अभी 3500 भारतीय और एक हजार इंडियन ओरिजिन यानी भारतीय मूल के लोग फंसे हुए हैं. उन्हें वहां से निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. बताया जाता है कि सूडान में गृहयुद्ध छिड़ने से पहले तक भारतीयों की संख्या 4,000 से ज्यादा थी.