मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) के दोनों प्रमोटरों, मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) और रामदेव अग्रवाल (Raamdeo Agrawal) ने अपनी 5-5 प्रतिशत इक्विटी शेयर को दान करने का फैसला किया है। यह कंपनी की कुल इक्विटी शेयर का 10 प्रतिशत होगा। इस ऐलान के साथ मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल ने दिग्गज अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफेट के नक्शे-कदम पर चलने का फैसला किया है, जिन्होंने अपनी अधिकतर वेल्थ को दान करने का ऐलान किया हुआ है। वॉरेन बफेट ने हाल ही में 5 फाउंडेशनों को एक सालाना दान दिया था, जिसके बाद उनकी ओर से दान में दी गई कुल रकम 50 बिलियन डॉलर से अधिक पहुंच गई।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, “हम यह बताना चाहते हैं कि कंपनी को उसके प्रमोटरों- मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल और उनके परिवार के सदस्यों की ओर से एक सूचना मिली है, जिसमें उन्होंने परोपकारी कार्यों के लिए अपनी 5-5 प्रतिशत इक्विटी शेयरों को दान करने की इच्छा जताई है। यह कंपनी की कुल शेयर कैपिटल का करीब 10 प्रतिशत है।”
मोतीलाल ओसवाल 73,97,556 इक्विटी शेयर दान करेंगे, जबकि रामदेव अग्रवाल 73,97,556 शेयर बेचेंगे। गुरुवार 27 जुलाई के बंद भाव पर, इन शेयरों की कुल कीमत करीब 1,210.24 करोड़ रुपये है।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है, “हमारी कोशिश होगी कि हम दान की पूरी राशि अगले 10 सालों में या उससे पहले ही खर्च कर दें।” रामदेव अग्रवाल ने कहा, “मैं यह देखना चाहूंगा कि दान की राशि हमारे जीवनकाल में सही उद्देश्यों के लिए खर्च की जा रही है क्योंकि इस वक्त इसकी जरूरत सबसे अधिक है”
मोतीलाल ओसलाव ने कहा, “भगवान मुझ पर बहुत दयालु हैं। मैंने अपने जीवन में जिन स्कूलों, कॉलेजों और हॉस्टल्स में पढ़ाई की है, उनमें से अधिकत किसी महान परोपकारी व्यक्ति के दान से बने थे। समाज को अपने पास से कुछ वापस देना, उसे धन्यवाद देने का एक तरीका है।”