The News Air: मोहाली के फेस 9 स्थित एक इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में दलिया खाने से खिलाड़ियों की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद यह दलिया खाने वाले सभी 48 खिलाड़ियों को फेस 6 के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया।
खिलाड़ियों ने बताया कि दलिया में छिपकली थी। उन्होंने जब यह दलिया खा लिया तो एक खिलाड़ी को उसमें छिपकली दिखाई दी। इससे मौके पर चार-पांच खिलाड़ियों को उल्टियां लग गई। इसकी सूचना तुरंत वहां पर मौजूद कोच को दी गई।

सभी खिलाड़ियों को पहुंचाया हॉस्पिटल
जिन खिलाड़ियों ने वह दलिया खाया उन सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी खिलाड़ियों की हालत सामान्य है। दलिया में छिपकली की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने दलिया के सैंपल लेकर उसे नष्ट कर दिया है।
घबराहट से हुई उल्टियां
खिलाड़ियों का इलाज कर रहे डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि घरों में पाई जाने वाली छिपकली जहरीली नहीं होती हैं। छिपकली देखकर खिलाड़ियों को घबराहट के कारण उल्टियां हुई हैं। इसकी वजह सिर्फ खिलाड़ियों के अंदर डर है। सभी खिलाड़ियों की हालत ठीक है।