नई दिल्ली, 23 सितंबर (The News Air): बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने ‘बिग बॉस 18’ का प्रोमो रिलीज करते हुए इसका ऐलान कर दिया है। प्रोमो में सलमान ने शो को लेकर कई सीक्रेट रिवील किए हैं।
प्रोमो में सलमान खान अलग ही स्वैग में नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, ये आंख देखती भी थी और दिखाती भी, लेकिन अब खुलेगी एक ऐसी आंख, लिखा जाएगा इतिहास का पल। देखेगी ये आने वाला कल। होगा विज्ञान का प्रलय, खुलेगी स्वंय काल की आंख। ये देखेगी हर साजिश, ये जानेगी हर नीयत, जो कल बिगडेगी।
सलमान कहते हैं, इस बार बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर। तो कौन बदलेगा अपनी लिखी किस्मत? देखों अब होगा टाइम का तांडव। मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव छाएगा।’
इसी के साथ मेकर्स ने शो के प्रीमियर की ऑफिशियल डेट भी रिवील कर दी है। बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स और जियो सिनेमा पर होगा।
‘बिग बॉस 18’ के घर में शिरकत करने के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। इसमें 11 नाम कंफर्म हो चुके हैं। शो में निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, नायरा बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, मीरा देवस्थले, सायली सालुंखे, शांति प्रिया, अविनाश मिश्रा, देव चंद्रिमा सिंघा रॉय, चाहत पांडे जैसे स्टार्स के नाम कंफर्म बताए जा रहे हैं।