मुंबई (The News Air): बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत के पैसे- गहने और कार की चाबी लेकर फरार हुए ड्राइवर को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राखी सावंत के साथ ये घटना कुछ दिन पहले हुई थी। उन्होंने इसकी शिकायत मुंबई और यूपी पुलिस से भी की थी। साथ ही उन्होंने सीएम योगी और गोरखपुर सांसद रविकिशन से भी मदद की गुहार लगाई थी।
सीएम योगी और सांसद रवि किशन से मदद की गुहार
राखी सांवत का ड्राइवर पप्पू यादव उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है। कुछ दिन पहले वह राखी सावंत का पैसे, गहने और बीएमडब्ल्यू गाड़ी की चाबी लेकर भाग गया था। इसके बाद राखी सावंत ने मुंबई के ही थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही यूपी पुलिस से भी शिकायत कीं। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर सांसद रवि किशन से भी मदद की गुहार लगाईं थी।
Rakhi Sawant के Driver Pappu को किया UP पुलिस ने गिरफ्तार!! 😳💥📸 pic.twitter.com/NWNAnZffDX
— Crypto Meme Foundation (@Air_drophunter_) July 20, 2023
यूपी पुलिस और सीएम योगी को कहा- थैंक्यू
राखी ने वीडियो मैसेज में ड्राइवर की हरकत के बारे में लोगों को बताया। हालांकि राखी सावंत के रिपोर्ट के बाद यूपी पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर अभिनेत्री ने ड्राइवर को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस और सीएम योगी को धन्यवाद कहा और आभार जताया।