नई दिल्ली (New Delhi): दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने वित्त, गृह समेत पांच प्रमुख मंत्रालय अपने पास रखे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) को शिक्षा, लोक निर्माण विभाग (PWD) और परिवहन मंत्रालय दिया गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी (BJP) ने पहली बार राजधानी में सरकार बनाई है। रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकार के गठन और शपथ ग्रहण के साथ ही अब विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से साफ हो गया है कि दिल्ली में शिक्षा, बुनियादी ढांचे और पर्यावरण को लेकर तेजी से काम किया जाएगा।
रेखा गुप्ता के पास गृह और वित्त विभाग
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गृह (Home), वित्त (Finance), सेवा (Services), सतर्कता (Vigilance) और योजना (Planning) मंत्रालय अपने पास रखा है। वित्त विभाग की जिम्मेदारी खुद रखने से स्पष्ट है कि वह दिल्ली के बजट और आर्थिक सुधारों पर सीधा नियंत्रण रखेंगी। इसके अलावा, विजिलेंस विभाग भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में अहम भूमिका निभाएगा।
प्रवेश वर्मा को शिक्षा, PWD और परिवहन की जिम्मेदारी
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा को शिक्षा (Education), लोक निर्माण विभाग (PWD) और परिवहन (Transport) मंत्रालय दिया गया है। इससे साफ है कि दिल्ली के स्कूलों, कॉलेजों और सड़क निर्माण में बड़े बदलाव किए जाएंगे। परिवहन मंत्रालय के तहत बसों, मेट्रो और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी उनके पास रहेगी।
अन्य मंत्रियों को मिले ये मंत्रालय
बीजेपी सरकार ने अन्य मंत्रियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं:
- मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa): स्वास्थ्य (Health), शहरी विकास (Urban Development), उद्योग (Industry)
- रवींद्र कुमार इंद्राज (Ravindra Kumar Indraj): समाज कल्याण (Social Welfare), एससी/एसटी मामले (SC/ST Affairs), श्रम (Labour)
- कपिल मिश्रा (Kapil Mishra): जल (Water), पर्यटन (Tourism), संस्कृति (Culture)
- आशीष सूद (Ashish Sood): राजस्व (Revenue), पर्यावरण (Environment), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति (Food and Civil Supplies)
- पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh): कानून (Law), विधायी मामले (Legislative Affairs), आवास (Housing)
दिल्ली के विकास पर नई सरकार का फोकस
दिल्ली में बीजेपी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह बुनियादी सुविधाओं के विकास और प्रशासनिक सुधारों पर जोर देगी। शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर परिवहन और पर्यावरण तक, हर मंत्रालय को स्पष्ट कार्ययोजना दी गई है।
नई सरकार के कार्यकाल में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना, ट्रैफिक सिस्टम को सुधारना और जल संकट का समाधान करना शामिल है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा की अगुवाई में दिल्ली सरकार जल्द ही बड़े सुधारों के लिए योजनाएं लागू कर सकती है।