Jaffar Express Attack – पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में एक बार फिर आतंकियों ने बड़ा हमला किया। मंगलवार को बलूच आतंकवादियों (Baloch Militants) ने जाफर एक्सप्रेस (Jaffar Express) को निशाना बनाया और ट्रेन में सवार 155 यात्रियों को बंधक बना लिया। इस हमले में 27 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया गया है, जबकि कुछ यात्रियों के मारे जाने की भी खबरें हैं।
आतंकियों ने सुसाइड बॉम्बर्स को यात्रियों के पास बैठाया!
पाकिस्तानी अखबार डॉन (Dawn) की रिपोर्ट के अनुसार, बंधक यात्रियों को आत्मघाती हमलावरों के पास रखा गया था, जिनकी जैकेट में विस्फोटक लगे थे। यह हमला एक रेलवे सुरंग (Railway Tunnel) के पास हुआ, जिससे सुरक्षा बलों को आतंकियों से निपटने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (Balochistan Liberation Army – BLA) ने ली है। संगठन ने कहा कि उनके लड़ाकों ने क्वेटा (Quetta) और सिबी (Sibi) के बीच ट्रेन पर हमला किया। BLA ने धमकी दी कि अगर पाकिस्तानी सेना कोई ऑपरेशन चलाती है, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।
कैसे हुआ हमला?
बलूचिस्तान के बोलान (Bolan) इलाके में स्थित सुरंगों के बीच यह हमला हुआ। इस क्षेत्र में 17 सुरंगें हैं, जहां ट्रेन की गति बहुत धीमी रहती है। आतंकियों ने इसी का फायदा उठाकर ट्रेन को घेरा और यात्रियों को बंधक बना लिया।
जाफर एक्सप्रेस – ट्रेन का इतिहास
- जाफर एक्सप्रेस (Jaffar Express) की शुरुआत 13 मई 2004 को हुई थी।
- इसका नाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जफरुल्ला खान जमाली (Zafarullah Khan Jamali) के चाचा जाफर खान जमाली (Jaffar Khan Jamali) के नाम पर रखा गया था।
- यह ट्रेन क्वेटा (Quetta) से सुक्कूर (Sukkur), लाहौर (Lahore) होते हुए रावलपिंडी (Rawalpindi) तक 1494 किमी का सफर तय करती है।
- इस ट्रेन में 3 लोअर एसी (Lower AC) कोच और 4 इकोनॉमी क्लास (Economy Class) कोच हैं।
क्या होगा अब?
पाकिस्तान की सेना (Pakistan Army) बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन चला रही है, लेकिन BLA की धमकी के बाद चुनौती और बढ़ गई है।