Alwar Dog Attack Video: राजस्थान के अलवर (Alwar) जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला अलवर के जेके नगर (JK Nagar) का है, जहां 18 साल की नव्या (Navya) नाम की लड़की पर 8-10 आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना इतनी भयावह थी कि महज कुछ सेकंड में लड़की को 8 जगहों पर काट लिया गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राजस्थान के अलवर डराने वाली तस्वीर… आवारा कुत्तों के झुंड ने एक युवती पर हमला कर दिया…घटना JK नगर वार्ड 56 की है…युवती मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी…पीछे से 6 से ज्यादा कुत्तों ने अटैक कर दिया… हमले में युवती गंभीर रूप से घायल. #ALWAR #DogAttack pic.twitter.com/xTOG0Enb40
— ANURAAG ॐ SHARMA 🇮🇳 (@7ANURAGSHARMA) March 8, 2025
मोबाइल पर बात करते हुए घर लौट रही थी युवती
घटना शाम के समय की है जब नव्या (Navya) अपने घर लौट रही थी। वह मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रही थी, तभी अचानक 8-10 कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। लड़की ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने उसे गिरा दिया और लगातार काटने लगे। इस दौरान युवती जोर-जोर से चिल्लाई, जिसके बाद आस-पड़ोस के लोग दौड़कर आए और किसी तरह उसे बचाया।
हमले के बाद सदमे में रही लड़की
हमले के बाद नव्या इतनी डर गई कि बचने के तुरंत बाद वह सीधा अपने घर की ओर भागी। वह कई घंटे तक सदमे में रही और किसी से बात नहीं कर पा रही थी।
नव्या ने बताई आपबीती
हमले से उबरने के बाद नव्या ने बताया, “मैं मोबाइल पर बात करते हुए घर लौट रही थी, तभी अचानक पीछे से 8-10 कुत्ते भौंकते हुए आए और मुझ पर झपट पड़े। उन्होंने चारों तरफ से घेर लिया। मैंने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे आगे-पीछे से खींचने लगे और मुझे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने हमला कर दिया।”
स्थानीय पार्षद ने नगर निगम पर उठाए सवाल
जेके नगर (JK Nagar) में बढ़ते कुत्तों के आतंक पर स्थानीय पार्षद हेतराम यादव (Hetram Yadav) ने कहा कि इस इलाके में आवारा कुत्तों की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। उन्होंने कहा, “हमने कई बार नगर निगम से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकला, तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं।”
लोगों में आक्रोश, नगर निगम से की सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बच्चे और बुजुर्ग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।