नई दिल्ली, 03 जुलाई (The News Air) बारबाडोस में खराब मौसम के कारण भारतीय क्रिकेट टीम की स्वदेश वापसी में कुछ दिनों की देरी हुई है। रोहित शर्मा की टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब हासिल किया और उसे रविवार को भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन तूफान बेरिल की वजह से उन्हें वहीं रुकना पड़ा। बारबाडोस में तूफान के खतरे ने सरकार को हवाई अड्डे को बंद करने के लिए मजबूर किया और सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। पहले यह बात सामने आई थी कि बुधवार को टीम इंडिया घर लौट आएगी। हालांकि, अब बुधवार को कई रिपोर्टों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि भारतीय टीम के बारबाडोस निकलने में और देरी हो सकती है। खिलाड़ियों के गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।
चार्टर फ्लाइट टीम इंडिया को लेने पहुंची
It's coming home 🏆#TeamIndia pic.twitter.com/Pxx4KGASb8
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024






