बॉक्स ऑफिस पर अकेले राज कर रहीं तमन्ना भाटिया, 3 दिन में अजय देवगन रणदीप हुड्डा को छोड़ा पीछे | box office collection tamanna bhatia aranmanai 4 movie day 2 defeat ajay devgan randeep hooda

0

Aranmanai 4 box office collection day 3: मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़े बजट की फिल्म नहीं रिलीज हुई है. ये कहा जा सकता है कि ये हफ्ता बड़ा नीरस जा रहा है. लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों के लिए साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक फिल्म लेकर आई हैं. इस फिल्म का नाम है अरनमनई 4. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं. इस बात का अंदाजा फिल्म के 3 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही लगाया जा सकता है. फिल्म को लेकर पहले से ज्यादा पब्लिसिटी देखने को नहीं मिली. लेकिन फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों को पसंद आ रही है. बल्कि इस फिल्म ने तो अजय देवगन और रणदीप हुड्डा जैसे स्टार्स को भी पिछाड़ दिया है.

फिल्म की बात करें तो अरनमनई ने काफी अच्छी शुरुआत की. फिल्म ने पहले दिन ही अच्छा कलेक्शन किया और बिना किसी ज्यादा प्रोमोशन के 4.65 करोड़ रुपये कमा लिए. इसके अलावा वीकेंड पर फिल्म को और भी फायदा मिला. शनिवार को फिल्म ने 6.65 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद रविवार को तो फिल्म ने और भी अच्छी कमाई की और 7.50 करोड़ बटोर लिए. मतलब फिल्म को रिलीज हुए अभी 3 दिन का समय हो गया है और इन 3 दिनों में फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इससे ये साफ है कि आने वाले समय में ये फिल्म और भी तगड़ी कमाई कर सकती है.

अजय-रणदीप को पछाड़ा

तमन्ना भाटिया ने अपनी इस फिल्म की रिलीज के साथ ही दो बड़े बॉलीवुड स्टार की फिल्मों को भी मात दे दी है. अजय देवगन की मैदान भी 3 दिनों में इतनी कमाई नहीं कर सकी थी. वहीं रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर भी ये कमाल नहीं कर पाई थी. जबकी दोनों ही फिल्मों का अच्छा-खासा प्रमोशन भी किया गया था. जहां एक तरफ अजय देवगन की मैदान ने 3 दिनों में 9.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरी तरफ रणदीप हुड्डा की स्वतंत्र वीर सावरकर ने 3 दिन में महज 6 करोड़ रुपये ही कमाए थे. अब तमन्ना ने तो बॉलीवुड के इन दो दिग्गज कलाकार की फिल्मों को धूल चटा दी है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments