Tag: बद

  • हिज्बुल्लाह प्रमुख के मारे जाने के बाद उसका उत्तराधिकारी सफीद्दीन भी हुआ ढेर

    हिज्बुल्लाह प्रमुख के मारे जाने के बाद उसका उत्तराधिकारी सफीद्दीन भी हुआ ढेर

    नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (The News Air): इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है. हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह के मारे जाने के बाद उसके संभावित उत्तराधिकारी माने जा रहे हाशिम सफीद्दीन को इजरायल ने निशाना बनाया है. इजरायली के मुताबिक हिजबुल्लाह के बड़े नेताओं की बैठक के दौरान बंकर पर हमला किया गया है, इसमें हिजबुल्लाह के नए प्रमुख और हसन नसरल्लाह के भाई हाशेम सैफिद्दीन के मारे जाने की भी खबरें हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

    द न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार, गुरुवार को आधी रात को इजरायल ने बेरूत पर हवाई हमले किए. बेरूत में कई बड़े धमाके हुए हैं, जिसमें कई लोगों की मौत जाने की आशंका है. इजरायल द्वारा नसरल्लाह को मारे जाने के बाद से यह क्षेत्र में सबसे भारी बमबारी में से एक थी.

    लेबनानी मीडिया का हवाला देते हुए समाचार आउटलेट एक्सियोस के अनुसार, इज़रायली हमला नसरल्लाह की मौत से कहीं ज़्यादा बड़ा था. हताहतों की संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है. हिजबुल्लाह ने इज़रायली सेना के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है. गुरुवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में कई भीषण विस्फोट हुए, जिनमें कई लोग मारे गए और कई किलोमीटर दूर लेबनान की राजधानी में इमारतें हिल गईं. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ अपना आक्रमण तेज कर दिया है.

  • 8 अबर साल बाद ऐसी दिखेगी धरती, मिल गई पहली झलक!

    8 अबर साल बाद ऐसी दिखेगी धरती, मिल गई पहली झलक!

    नई दिल्ली, 01 अक्टूबर,(The News Air): दोस्तों आज के इस दौर में हम सभी भव‍िष्‍य में होने वाली घटनाओं के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं। क्योंकि यदि हमें पहले ही उन घटनाओं के बारे में पता चल जाए, तो उसके मुताबिक हम पहले ही सारी तैयारी कर सकते हैं लेकिन, क्या आपने कभी सोचा हैं कि आज से ठीक हजारों-लाखों साल बाद धरती किस तरह की दिखेगी? अक्सर बहुत से टाइम ट्रैवलर्स इसको लेकर दावे करते हैं, परंतु उनकी बातों में सच्‍चाई कम और अफवाह ज्‍यादा दिखाई देती है लेकिन पहली बार खगोलविदों को धरती की ऐसी झलक मिली है, जिसे देखने के बाद सभी हैरान चकित हो गए. दरअसल, खोजकर्ताओं को अंतर‍िक्ष में एक ग्रह मिला है, वहीं खगोलविदों का मानना हैं, कि ठीक 8 अरब वर्षां बाद हमारी धरती बिल्‍कुल वैसी ही दिखेगी।

    खोजकर्ताओं को मिला एक नया ग्रह 

    आपको बता दें कि लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार (केएमटी-2020 और बीएलजी 0414) नाम का यह ग्रह पृथ्वी से करीब 4 हजार प्रकाश वर्ष दूर पाया गया है यह एक तरह का चट्टानी ग्रह है। जो कि एक सफेद तारे की पर‍िक्रमा कर रहा है। वहीं यह सफेद तारा सूर्य की तरह दहक रहा है। उसी दौरान हमारे वैज्ञानिकों का कहना हैं कि सूर्य भी करीब 5 अरब वर्षों पश्चात इसी तारे क समान दिखेगा और सिकुड़कर बहुत ही छोटा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सूर्य पहले यह एक लाल विशालकाय ग्रह के रूप मे बदल जाएगा। वहीं अनुमान यह भी हैं कि शायद यह बुध, शुक्र और हमारी पृथ्‍वी को अपने अंदर निगल जाऐगा। यदि धरती बच भी जाती है, तो अंतर‍िक्ष में इसी ग्रह के समान नजर आएगी । वहीं खगोलविदों की इस खोज को नेचर एस्‍ट्रोनॉमी में भी पग्लिश किया गया है।]

    हमारी पृथ्वी बच पाऐगी या नहीं

    जानकारी के मुताबिक रिसर्च टीम के सभी सदस्‍यों और यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया सैन डिएगो के खगोलशास्त्री केमिंग झांग का कहना हैं, कि फिलहाल हमारे पास इसका कोई सबूत नहीं हैं जिससे कहा जा सकें कि ‍6 अरब सालों पश्चात पृथ्वी बच पाऐगी या नहीं क्या पता लाल विशालकाय सूर्य ही उसे निगल जाए। पंरतु यदि ऐसा कुछ होता हैं, तो उससेपहले पृथ्वी इतनी गर्म हो जाएगी जिससे महासागरों का सारा जल भाप के रूप में उड़ जाएगा वहीं पृथ्वी के सभी जीव-जंन्तु और पेड़ पौधे भी नष्ट हो जाऐंगे । पृथ्वी बिल्‍कुल इस सफेद ग्रह के समान नजर आऐगी।

    2020 के बाद एक बार फिर दिखा ग्रह

    खगोलविदों का कहना हैं कि हमने पहली बार 2020 में इस ग्रह को देखा था, पंरतु उस समय यह आकाशगंगा के सेंटर प्‍वाइंट के काफी पास था वहीं ये ग्रह 25000 प्रकाश वर्ष दूर स्‍थ‍ित एक तारे के प्रकाश के सामने जाता हुआ देखा गया था लेकिन गुरुत्‍वाकर्षण के कारण इसका आकार बदल रहा था जिससे कारण अब इसका स्‍वरूप काफी बदल चुका हैं। बता दें कि फिलहाल यह ज‍िस तारे की परिक्रमा कर रहा है, और वह धरती से दोगुना बड़ा है वहीं शायद ही आपको पता होगा कि हमारे तारामंडल में एक भूरा बौना ग्रह भी है। जिसका वजन बृहस्‍पतीग्रह से लगभग17 गुना ज्यादा भारी है ।

  • केजरीवाल के आदेश के बाद सड़कों पर उतरे दिल्ली के मंत्री और CM आतिशी

    केजरीवाल के आदेश के बाद सड़कों पर उतरे दिल्ली के मंत्री और CM आतिशी

    नई दिल्ली, 30 सितंबर,(The News Air): दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ सोमवरा को सुबह-सुबह सड़कों पर उतरीं।

  • एक और एनबीएफसी की मार्केट में एंट्री, 25% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद और चढ़े शेयर

    एक और एनबीएफसी की मार्केट में एंट्री, 25% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद और चढ़े शेयर

    नई दिल्ली, 30 सितंबर,(The News Air): बेस लेयर एनबीएफसी मान्बा फाइनेंस के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 224 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 120 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 795.00 रुपये और NSE पर 785.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 11 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Manba Finance Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर BSE पर यह 768.50 रुपये (Manba Finance Share Price) पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 7.48 फीसदी मुनाफे में हैं।

    लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 252.00 रुपये (Manba Finance Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 80 फीसदी मुनाफे में हैं।

    Manba Finance IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

    मान्बा फाइनेंस का ₹150.84 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23-25 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 224.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 148.55 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 511.62 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 143.95 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,25,70,000 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल बेस बढ़ाने में होगा।

    Manba Finance के बारे में

    वर्ष 1998 में बनी मान्बा फाइनेंस एक बेस लेयल की एनबीएफसी (NBFC-BL) है। यह गाड़ियों के साथ-साथ छोटे कारोबार के लिए और पर्सनल लोन मुहैया कराती है। यह गाड़ियों की 85 फीसदी तक की कीमत फाइनेंस करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 9.74 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 16.58 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 31.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 34 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 191.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

  • BJP के झारखंड चुनाव घोषणापत्र के मुख्य बिंदु 3 अक्टूबर से जारी किए जाएंगे: हिमंत

    BJP के झारखंड चुनाव घोषणापत्र के मुख्य बिंदु 3 अक्टूबर से जारी किए जाएंगे: हिमंत

    असम, 28 सितंबर,(The News Air): असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि भाजपा के झारखंड चुनाव घोषणापत्र के मुख्य बिंदु तीन अक्टूबर से जारी किए जाएंगे।

  • पंजाब का सबसे महंगा लाडोवाल टोल बंद:  टोल प्लाजा मुलाजिम एसोसिएशन की मांगें न मानने का विरोध

    पंजाब का सबसे महंगा लाडोवाल टोल बंद: टोल प्लाजा मुलाजिम एसोसिएशन की मांगें न मानने का विरोध

    पंजाब, 27 सितंबर,(The News Air): पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा एक बार फिर आज यानी शुक्रवार से बंद कर दिया गया है। इस टोल प्लाजा पर एक दिन में करीब 70 हजार से ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं। इस टोल प्लाजा की एक दिन की कमाई करीब 70 लाख रुपए है। इसे आज सुबह से बंद कर दिया गया।

    यानी कि लोगों को वहां से गुजरने के लिए किसी तरह का कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। टोल प्लाजा वर्कर्स यूनियन पंजाब के पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला हुआ है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंजाब प्रधान दर्शन सिंह लाडी ने कहा कि वर्करों की मांगे लंबे समय से पूरी नहीं की जा रही है। जिसके चलते हमने यह फैसला लिया है।

    महीनों से केवल चल रही हैं मीटिंग

    बीते दिन दर्शन सिंह ने कहा था कि कई महीनों से उनकी मांगों को लेकर कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही थी, लेकिन आज तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गई हैं। कंपनी द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते टोल प्लाजा वर्कर्स यूनियन पंजाब ने ऐलान किया है कि 27 सितंबर से लाडोवाल टोल प्लाजा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा और किसी भी वाहन चालक से कोई टोल नहीं वसूला जाएगा।

    कंपनी मुलाजिमों को नहीं दे रही कोई सुविधा

    दर्शन सिंह लाडी ने कहा था कि टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारियों को कोई सरकारी छुट्टी नहीं दी जा रही है और न ही उनके पीएफ में कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त कंपनी ने टोल कर्मचारियों को कोई ईएसआई और वेलफेयर स्कीमों की सुविधा नहीं दी जा रही। यह सीधे मुजाजिमों के अधिकारों का हनन है।

  • आज का मौसम 20 सितंबर 2024: दिल्ली में 15 साल बाद सितंबर इतना ठंडा, अब मॉनसूनी बारिश पर लगेगा ब्रेक!

    आज का मौसम 20 सितंबर 2024: दिल्ली में 15 साल बाद सितंबर इतना ठंडा, अब मॉनसूनी बारिश पर लगेगा ब्रेक!

    आज का मौसम 20 सितंबर 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। उत्तर भारत, पूर्वोत्तर और मध्य भारत में एक बार फिर से मॉनसून एक्टिव हुआ है। पिछले दो दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। दिल्ली में तो 15 साल बाद सुबह इतनी ठंडी दर्ज की गई। इसके अलावा राजस्थान, पश्चिमी यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।

    दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है बारिश

    राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। बारिश के बाद दिल्ली का तापमान भी गिर गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली में पिछले 15 सालों बाद सितंबर महीने में इतनी ठंडी सुबह दर्ज की गई। गुरुवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री रहा, यह सामान्य से चार डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि भारी बारिश के आसार नहीं है, लेकिन हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा आज दिल्ली के तापमान में भी हल्का इजाफा हो सकता है।

    राजस्थान में जारी रहेगा बारिश का दौर

    मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश के आसार जताए हैं। बारिश पूर्वी राजस्थान के इलाकों में हो सकती है, वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा। मध्यप्रदेश के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है, इससे अब बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। हालांकि आज पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लेकिन राजस्थान के जैसलमेर से मध्यप्रदेश की और वेस्टर्न डिस्टर्नबेंस के चलते अभी कुछ दिनों तक बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है।

    आज कहां कैसा रहेगा मौसम?

    पहाड़ों पर आफत की बारिश: मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों पर बारिश इन दिनों तबाही मचा रही है। मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का और लैंडस्लाइड का अलर्ट जारी किया है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में यातायात बुरी तरह प्रभावित है। दर्जनों सड़कें बंद हैं। हालांकि अब इन राज्यों में बारिश से राहत मिलना शुरू होगी। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में अब मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। कुछ इलाकों में अभी भी हल्की बारिश हो सकती है। वहीं हिमाचल में मौसम विभाग के अनुसार 20 सितंबर और उसके बाद भी अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी।

    अब भारी बारिश पर लगेगा ब्रेक: मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि आज से देशभर में भारी बारिश पर ब्रेक लगना शुरू हो जाएगा। अगले 4-5 दिनों के दौरानदेश के किसी भी हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। 20 और 21 सितंबर को अंडमान निकोबार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 21 सितंबर को कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। इसके अलावा 22 सितंबर को को पूर्वोत्तर भारत और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लेकिन 23 सितंबर से एक बार फिर से बारिश जोर पकड़ सकती है और पूर्वोत्तर के साथ मध्य और उत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है।

  • मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण ने खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट, कंपनी के KA एंटरप्राइस के नाम ली प्रॉपर्टी

    मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण ने खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट, कंपनी के KA एंटरप्राइस के नाम ली प्रॉपर्टी

    बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनके पिता प्रकाश पादुकोण की कंपनी KA Enterprises LLP ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा वेस्ट में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। यह संपत्ति सागर रेशम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में स्थित है, जो फेमस बैंडस्टैंड के पास है। इस प्रॉपर्टी की कीमत 17.78 करोड़ रुपये है। स्क्वायर यार्ड्स के डॉक्यूमेंट्स में ऐसा दिखाया गया है। इसे सागर रेशम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी को इनॉर्म नागपाल रियल्टी ने इसे डेवलप किया है। इसमें प्रीमियम 4 बीएचके और 5 बीएचके अपार्टमेंट हैं।

    स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार इस नए अपार्टमेंट का एरिया 171.47 वर्ग मीटर (लगभग 1,846 वर्ग फुट) है और इसके साथ एक पार्किंग स्पेस भी शामिल है। इस डील पर 1.07 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस दी गई है। यह ट्रांजेक्शन सितंबर 2024 में पूरा हुआ और इसे KA Enterprises LLP के तहत रजिस्टर किया गया है, जो हाई-ग्रोथ कंज्यूमर और टेक्नोलॉजी कंपनियों में निवेश करने वाली एक वैश्विक वेंचर फर्म है।

    इसी महीने दीपिका की सास अंजू भावनानी ने भी 19.13 करोड़ रुपये में इसी इमारत में एक और अपार्टमेंट खरीदा। इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,822.45 वर्ग फुट (करीब 169 वर्ग मीटर) है और इसमें भी एक पार्किंग स्पेस शामिल है। इस डील की स्टांप ड्यूटी 95.68 लाख रुपये और रजिस्ट्रेशन फीस 30,000 रुपये थी।

    दिलचस्प बात यह है कि अंजू भावनानी ने उसी दिन इस अपार्टमेंट को अपनी बेटी रितिका भावनानी और पति जुगजीत सिंह भावनानी को किराए पर दे दिया। यह लीज RS फिल्मक्राफ्ट (OPC) प्राइवेट लिमिटेड और ओह फाइव ओह टैलेंट LLP के तहत रजिस्टर हुई है। इसका कार्यकाल 55 महीने का है, जिसमें पहले 33 महीने के लिए मासिक किराया 8.20 लाख रुपये और अगले 22 महीने के लिए 9.43 लाख रुपये तय किया गया है। 73.80 लाख रुपये की सुरक्षा जमा राशि और 1.29 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी इस समझौते में शामिल थी।

    दीपिका पादुकोण और अंजू भावनानी की ये संपत्ति सौदे बांद्रा वेस्ट में हाई-प्रोफाइल सेलेब्रिटी रियल एस्टेट डील्स की कड़ी में नव हैं। स्क्वायर यार्ड्स ने बताया कि हाल ही में आमिर खान, त्रिप्ती डिमरी, और केएल राहुल व अथिया शेट्टी ने भी इस एरिया में क्रमशः 9.76 करोड़, 14 करोड़ और 20 करोड़ रुपये की संपत्तियां खरीदी हैं।

  • सुप्रीम कोर्ट ने 30 सैन्यकर्मियों के खिलाफ बंद किया क्रिमिनल केस

    सुप्रीम कोर्ट ने 30 सैन्यकर्मियों के खिलाफ बंद किया क्रिमिनल केस

    नई दिल्ली, 18 सितंबर,(The News Air): साल 2021 में नागालैंड के मोन जिल में 13 सिविलियंस की मौत वाले मामले को सुप्रीम कोर्ट ने बंद कर दिया है। इस घटना में 30 सैन्यकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे जिसे देश की शीर्ष अदालत ने अब बंद कर दिया है। अदालत ने कहा कि केंद्र ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था। यह सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम की धारा 6 के तहत सेना कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले अनिवार्य है। जस्टिस विक्रम नाथ और पी बी वराले की पीठ ने कहा कि पिछले साल फरवरी से अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था, इसलिए कर्मियों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी नहीं टिक सकती और उन्होंने उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए कोई निर्देश भी देने से इनकार कर दिया गया है।

     
    क्यों बंद करना पड़ा केस?
    सुप्रीम अदालत ने कहा कि आपत्तिजनक एफआईआर के अनुसार कार्यवाही बंद रहेगी। हालांकि, यदि एएफएसपी अधिनियम-1958 की धारा 6 के तहत किसी भी स्तर पर अनुमति दी जाती है, तो दर्ज एफआईआर के अनुसार कार्यवाही कानून के अनुसार आगे बढ़ सकती है और एक तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाई जा सकती है। केंद्र का अभियोजन मंजूरी देने से इनकार करने से फिर से AFSPA पर ध्यान गया। SC पीठ ने नोट किया कि नागालैंड सरकार पहले ही अदालत का दरवाजा खटखटा चुकी है, केंद्र के सेना कर्मियों का अभियोजन करने के लिए अनुमति देने से इनकार करने के फैसले को चुनौती दे रही है। AFSPA का स्थानीय समुदायों द्वारा विरोध किया जाता है, वो महसूस करते हैं कि इसे अत्याचार और इससे भी बदतर, हत्याओं के दोषी सशस्त्र बल कर्मियों को इससे छूट मिल जाती है।

    AFSPA से दिक्कत
    रक्षा प्रतिष्ठान और सशस्त्र बलों ने विवादास्पद कानून जारी रखने के लिए जोरदार तर्क दिया है। उन्होंने कहा कि यह विद्रोहियों के ओवरग्राउंड समर्थकों द्वारा शुरू किए गए दुर्भावनापूर्ण अभियानों के माध्यम से उत्पीड़न के खिलाफ एक आवश्यक ढाल है। अभिवादकों और पक्षों के वकीलों ने आरोप और प्रतिवाद करते हुए प्रस्तुत किया था। हालांकि, हम उन प्रस्तुतियों में जाने के इच्छुक नहीं हैं, क्योंकि हमारे विचार में, AFSPA की धारा 6 में निहित विशिष्ट प्रतिबंध के मद्देनजर, जो प्रदान करता है कि कोई भी अभियोजन, मुकदमा या अन्य कानूनी कार्यवाही नहीं की जा सकती है, जब तक कि केंद्रीय सरकार की पूर्व मंजूरी के बिना, उक्त अधिनियम के तहत प्रदत्त किसी भी शक्ति का प्रयोग किया जाता है। आपत्तिजनक एफआईआर के आधार पर कार्यवाही आगे जारी नहीं रह सकती।

  • लुधियाना में मनी ट्रांसफर कारोबारी से लूट की कोशिश

    लुधियाना में मनी ट्रांसफर कारोबारी से लूट की कोशिश

     पंजाब,11 सितंबर,(The News Air): लुधियाना में मनी ट्रांसफर की दुकान पर लूट करने आए बदमाश और लुटेरों को देख खुद को दुकान के मालिक और उसकी मां ने केबिन में बंद किया।

    पंजाब के लुधियाना में समराला चौक चीमा चौक रोड पर एक मनी ट्रांसफर का कारोबारी से दिन दहाडे एक्टिवा सवार 3 बदमाशों ने दुकान में घुस कर लूट की कोशिश की। लेकिन दुकानदार ने खुद को और अपनी मां को दुकान में बने केबिन में लाँक कर लिया। नौकरानी ने शोर मचाया औ

    मां और खुद को केबिन में बंद कर बचाई जान

    जानकारी देते हुए दुकानदार तरूण सरदाना ने कहा कि बीते दिन वह अपने मां के साथ दुकान पर बैठे थे। उनकी वेस्टर्न यूनियन की दुकान है। तीन अज्ञात लोग एक्टिवा पर सवार होकर दुकान के अंदर दाखिल हुए। उसने बदमाशों को देखते ही मां को सचेत कर दिया। दुकान का बाकी स्टाफ साथ वाली दुकान पर बैठा था।

    दोनों ने अपने केबिनों को अंदर से लाँक कर लिया। उसने दुकान में घुसे बदमाशों से चेहरे पर रुमाल हटाने के लिए कहा। इतने में गुस्साएं बदमाशों ने धारदार हथियार निकाल कर सभी को साइलेंट हो जाने की धमकी दी। तरूण ने कहा कि उन लोगों ने काफी हंगामा किया।

    लुधियाना में मनी ट्रांसफर की दुकान पर लूट करने आए बदमाशों को देख कर भागती दुकान की नौकरानी।

    लुधियाना में मनी ट्रांसफर की दुकान पर लूट करने आए बदमाशों को देख कर भागती दुकान की नौकरानी।

    नौकरानी ने मचाया तो शोर भागे लुटेरे

    उनकी नौकरानी जैसे ही दुकान में दाखिल होने लगी तो उन्होंने शोर मचाकर उसे बाहर भगाया। नौकरानी के शोर मचाने के बाद बाकी का स्टाफ जब इक्ट्ठा होने लगा तो लुटेरे मौके से भाग गए। तरुण ने कहा कि उसका भाई कनाडा रहता है। उनका परिवार इतना डर चुका है कि अब वह यहां से कारोबार बंद करके विदेश जाने के मन बना रहे है। वारदात की सूचना थाना मोती की पुलिस को दे दी है।

  • जानलेवा हमलों के बाद बहराइच में पकड़ा गया 5वां भेड़िया

    जानलेवा हमलों के बाद बहराइच में पकड़ा गया 5वां भेड़िया

    उत्तर प्रदेश, 10 सितंबर (The News Air): उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग की टीम हत्यारे भेड़ियों को पकड़ने की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वन विभाग की टीम ने छह भेड़ियों के एक झुंड से पांचवें भेड़िये को पकड़ लिया है। इन भेड़ियों ने अब तक बहराइच में कम से कम दस लोगों की हत्या कर दी है। इनके हमलों से कई लोग घायल भी हुए है।
     
    पिछले कुछ महीनों में बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों के हमले में नौ बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सात मौतें 17 जुलाई से 2 सितंबर के बीच 47 दिनों की अवधि में हुई हैं। हालांकि वन विभाग की टीम ने छह भेड़ियों में से पांच को पकड़ लिया है, लेकिन इलाके में हमले जारी हैं। सरकार ने इलाके में पीएसी और वन विभाग की टीमों के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया है।
     
    निवासियों को असुरक्षित परिस्थितियों से बचाने के लिए पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालयों को रैन बसेरों में बदल दिया गया है। लगभग 35 प्रभावित गांवों को तीन सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक सेक्टर के लिए अलग-अलग टीमें नियुक्त की गई हैं। बहराइच के जिला वन अधिकारी (डीएफओ) अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि भेड़िये को पकड़ने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है। भेड़िये की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए थर्मल ड्रोन तैनात किए जा रहे हैं, साथ ही उसके पैरों के निशान पहचानने और निवासियों से जानकारी जुटाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
     
    भेड़ियों का आखिरी हमला 3 सितंबर को गिरधरपुर में हुआ था, जिसमें 5 साल की अफसाना घायल हो गई थी। इससे पहले 2 सितंबर को नौवां गरेठी गांव में भेड़ियों के हमले में ढाई साल की अंजलि की मौत हो गई थी। वन अधिकारियों ने यह भी कहा कि क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं और रात्रि गश्त में कोई कमी नहीं की गई है। अधिकारियों ने बताया कि संभागीय स्तर पर स्थापित कमांड सेंटर चौबीसों घंटे सूचनाएं एकत्रित करता है और सूचना के अनुसार कार्रवाई की जाती है।
     
    सभी एहतियाती उपायों के साथ-साथ गश्ती दल अत्यधिक संवेदनशील प्रभावित गांवों के बाहरी इलाकों में भेड़ियों को आवासीय क्षेत्रों में प्रवेश करने से रोकने के लिए पटाखे जला रहे थे।
  • BREAKING: कानपुर के बाद अब अजमेर में मालगाड़ी पलटाने की साजिश! ट्रैक पर मिले सीमेंट के ब्लॉक

    BREAKING: कानपुर के बाद अब अजमेर में मालगाड़ी पलटाने की साजिश! ट्रैक पर मिले सीमेंट के ब्लॉक

    राजस्‍थान,10 सितंबर,(The News Air): यूपी के कानपुर के बाद अब राजस्‍थान के अजमेर में मालगाड़ी को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है।

  • 41% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद शेयरों पर बिकवाली का दबाव

    41% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद शेयरों पर बिकवाली का दबाव

    नई दिल्ली, 09 सितंबर,(The News Air): गाला प्रिसिशिल इंजीनियरिंग  के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 201 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 529 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 750.00 रुपये और NSE पर 721.10 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 41.78 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Gala Precision Engineering Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर BSE पर यह 722.00 रुपये (Gala Precision Engineering Share Price)  पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 36.48 फीसदी मुनाफे में हैं।

    Gala Precision Engineering IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

    गाला प्रिसिशन इंजीनियरिंग का ₹167.93 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2-4 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 201.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 232.54 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 414.62 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 91.95 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 258.95 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 135.34 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 6.16 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी इक्विपमेंट, प्लांट और मशीनरी की खरीदारी; नई फैसिलिटी सेटअप करने: कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

    Gala Precision Engineering के बारे में

    वर्ष 2009 में बनी गाला प्रिसिशन इंजीनियरिंग डिस्क और स्ट्रिंग स्प्रिंग्स (DSS), क्वॉइल और स्पाइरल स्प्रिंग्स (CSS) और स्पेशल फास्टनिंग सॉल्यूशंस (SFS) तैयार कर ओरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर्स (OEMs) को भेजती है। इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल इलेक्ट्रिकल, ऑफ-हाईवे इक्विपमेंट, ऑटोमोटिव और रेलवे जैसे सेक्टर्स में होता है। इसके ग्राहक भारत के अलावा जर्मनी, डेनमार्क, चीन, इटली, ब्राजील, स्वीडन और स्विटजरलैंड में भी हैं।

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 59.32 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 83.66 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 104.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 17 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 204.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

  • सिसोदिया, के. कविता के बाद CM केजरीवाल की बारी, क्या आज मिलेगी जमानत?

    सिसोदिया, के. कविता के बाद CM केजरीवाल की बारी, क्या आज मिलेगी जमानत?

    नई दिल्ली, 05 सितंबर,(The News Air): दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। अभिषेक मनु सिंघवी और ASG राजू कोर्ट रूम में मौजूद हैं। अरविंद केजरीवाल को पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था, लेकिन उस मामले में जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें जेल से ही गिरफ्तार कर लिया था।

    अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई से पहले सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपना दूसरा जवाब दाखिल किया। सीबीआई ने केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए कहा है कि केजरीवाल की याचिका में कोई दम नहीं है, इसलिए इसे खारिज किया जाना चाहिए। दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की  याचिका खारिज करते हुए यह कहा था कि सीबीआई मामले में उनकी गिरफ्तारी वैध है। केजरीवाल की याचिका को अवैध करार देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई के पास गिरफ्तारी के पर्याप्त सबूत थे। कोर्ट ने कहा था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया।

  • घरेलू शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 612 अंक लगा गया छलांग,

    घरेलू शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 612 अंक लगा गया छलांग,

    घरेलू शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह के पहले सत्र यानी सोमवार को आखिरकार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 611.90 अंक की जोरदार तेजी के साथ 81,698.11 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 50 भी 187.45 अंकों की उछाल के साथ आखिर में 25010.60 के लेवल पर बंद हुआ।

    कौन सबसे फायदे में और कौन नुकसान में

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में सबसे ज्यादा प्रॉफिट पाने वाले शेयरों में हिंडाल्को, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व और ओएनजीसी शामिल रहे, वहीं नुकसान उठाने वालों में अपोलो हॉस्पिटल्स, हीरो मोटोकॉर्प, अदानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स और नेस्ले इंडिया के शेयर शामिल हैं। इसके अलावा, मेटल, तेल और गैस, रियल्टी में 1-2 प्रतिशत की बढ़त के साथ सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।