महाराष्ट्र, 07 नवंबर (The News Air): एनसीपी एसपी की कार्यकारी अध्यक्ष और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई अजित पवार के साथ राजनीतिक गठजोड़ की संभावनाओं से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब राजनीतिक मेल-मिलाप संभव नहीं है। सुले ने इसकी वजह विचारधारा की लड़ाई को बताया और कहा कि अजित पवार और उनकी पार्टी भाजपा की सहयोगी, ऐसे में अब दोनों के वैचारिक रस्साकशी रहेगी। सुप्रिया सुले ने आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर होने की बात कही और कहा कि वे दावेदारों में शामिल नहीं हैं।
अजित पवार गुट के साथ आने की संभावनाओं पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?
गौरतलब है कि अजित पवार ने शरद पवार नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी, जिसके बाद एनसीपी दो गुटों में बंट गई। अजित पवार के नेतृत्व वाला गुट भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन का हिस्सा है। वहीं शरद पवार के नेतृत्व वाला गुट एनसीपी (एसपी) महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है। जब सुप्रिया सुले से अजित पवार गुट के फिर से शरद पवार के साथ आने की संभावनाओं को लेकर सवाल किया गया तो सुप्रिया सुले ने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘यह कहना मुश्किल है कि अजित पवार, राजनीतिक रूप से शरद पवार के साथ जुड़ सकते हैं या नहीं। जब तक वे भाजपा के साथ काम कर रहे हैं तो यह आसान नहीं होगा। हमारे बीच विचारधारा की लड़ाई है और दोनों गुटों के साथ आने में यह सबसे बड़ी चुनौती है।’
सीएम पद की रेस में होने से किया इनकार
सुप्रिया सुले के सीएम पद का संभावित चेहरा होने को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं और एनसीपी (एसपी) ने स्पष्ट कर दिया है कि हम सीएम पद की दौड़ में नहीं हैं। हम इसे लेकर साफ हैं कि हम अपने सहयोगियों के साथ चलेंगे।’ सुप्रिया सुले ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि लोकसभा के नतीजों ने भ्रम को दूर कर दिया है। लोगों को लगता है कि राजनीतिक पार्टियों को अवैध तरीके से तोड़ा गया, उन्हें लोगों पर अवैध तरीके से थोपा गया, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।’