Jaat Movie Review : सनी देओल (Sunny Deol) की मच अवेटेड फिल्म ‘जाट’ (Jaat) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसने रिलीज के साथ ही थिएटर में तहलका मचा दिया है। ट्विटर (X) पर दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से ही फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। खास बात ये है कि फैंस इसे सनी देओल की बेस्ट फिल्मों में गिन रहे हैं, वहीं फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है।
तरण आदर्श ने ‘जाट’ को “पावर-पैक्ड” कहा और रेटिंग दी है 3.5 स्टार। उन्होंने फिल्म को एक मास एंटरटेनर बताया जिसकी सबसे बड़ी ताकत है सनी देओल का हीरोइज्म, सीटी-मार डायलॉग्स और धुआंधार एक्शन। उन्होंने कहा कि फिल्म ने वही डिलीवर किया है जो वादा किया गया था।
फिल्म में विलन के रोल में नजर आ रहे रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को भी खूब सराहा गया है। तरण ने लिखा कि रणदीप ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है और उनके साथ विनीत कुमार (Vineet Kumar) ने भी बेहतरीन काम किया है। बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी की भी तारीफ करते हुए तरण ने इसे ‘बिग स्क्रीन एंटरटेनर’ बताया।
हालांकि, कुछ कमियां भी गिनाई गई हैं। राइटिंग और सेकंड हाफ को थोड़ा और बेहतर बताया जा सकता था। ड्रामा भी थोड़ा कमजोर रहा लेकिन सनी देओल का एक्शन इस सब पर भारी पड़ता है। तरण आदर्श का मानना है कि ‘जाट’ उस पुराने मसाला सिनेमा की याद दिलाती है जिसे दर्शक सालों से मिस कर रहे थे।
ट्विटर पर फैंस की भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। किसी ने लिखा कि जाट का फर्स्ट हाफ जबरदस्त है और यह सनी देओल की 80-90 के दशक की फिल्मों की याद दिलाता है। स्क्रीनप्ले अच्छा है और बैकग्राउंड स्कोर रोंगटे खड़े कर देता है। एक यूजर ने लिखा कि यह साल की सबसे अच्छी फर्स्ट हाफ फिल्मों में से एक है और इसमें बोर होने का मौका नहीं है।
एक और रिव्यू में लिखा गया कि जाट फिल्म मजेदार, फास्ट और पूरी तरह से एंटरटेनिंग है। इसे एक अच्छी कॉमर्शियल फिल्म बताया गया है और खासतौर पर सनी देओल की परफॉर्मेंस की जमकर सराहना की गई है। सलमान खान (Salman Khan) से तुलना करते हुए कहा गया कि सनी वही कर रहे हैं जिसमें वह बेस्ट हैं – दमदार एक्शन।