- आबकारी विभाग द्वारा विवाह/निजी समागमों के लिए शराब के पर्मिट के साथ अधिकतम परचून मूल्य सूची मुहैया करने की शुरुआत – हरपाल सिंह चीमा
चंडीगढ़, 21 अप्रैल (The News Air): पंजाब के वित्त, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ कहा कि आबकारी विभाग ने आम लोगों को शराब माफिये के हाथों होने वाली किसी भी लूट से बचाने के लिए विवाह/निजी समागमों के लिए शराब के पर्मिट के साथ-साथ शराब की अधिकतम परचून कीमत सूची मुहैया करने की पहल की है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा शराब की गुणवत्ता, मात्रा और समागम की तारीख़ और स्थान का जिक्र करते हुए सम्बन्धित व्यक्ति के नाम पर यह पर्मिट जारी किया जाया करेगा और सम्बन्धित व्यक्ति जिले के किसी भी ठेके से शराब की खरीद कर सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे पर्मिट के लिए आवेदक केवल निजी मेहमानों (सिर्फ़ निमंत्रण पर) को शराब परोसने के लिए अधिकृत है और शराब की कोई भी मात्रा किसी को बेच नहीं सकता।
वित्त मंत्री ने कहा कि यह उपाय न सिर्फ़ आम व्यक्तियों को अपने निजी समागमों के लिए वाजिब कीमतों पर शराब खरीदने की सुविधा देगा बल्कि यह भी यकीनी बनागा कि शराब की खरीद लायसंसशुदा शराब की दुकानों से ही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की तरफ से लोगों को किसी भी तरह की लूट से बचाने के साथ-साथ नाजायज शराब के धंधे को रोकने के लिए ऐसे कई प्रयास किये जा रहे हैं।