Sridevi Death Anniversary: जब श्रीदेवी ने पायलट से कर दी थी फ्लाइट की दिशा बदलने की गुजारिश,वजह जान लगेगा शॉक! (The News Air)

Sridevi Death anniversary: बॉलीवुड की दिग्गज एक्टर श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं. एक्ट्रेस का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ था. उनको गए हुए आज पूरे 5 साल हो गए है. श्रीदेवी का जाना हर फैंस के आंखों में आंसू दे गया था. एक्ट्रेस की पुण्यतिथि पर उनके चाहने वाले उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे है. वैसे तो उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी थी. लेकिन आज आपको एक किस्सा बताते है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.

श्रीदेवी और करवा चौथ का व्रत

श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की. उन्हें हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस और पहली लेडी सुपरस्टार माना जाता है. उनसे जुड़ा एक किस्सा शायद ही आप जानते होंगे, जब वो मैक्सिको से लॉस एंजिलिस जा रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान श्रीदेवी ने करवा चौथ का व्रत रखा था. उनके साथ फ्लाइट में उनके पति बोनी कपूर भी थे. फ्लाइट में उन्हें करवा चौथ का व्रत खोलना था, लेकिन इसके लिए उन्हें चांद देखना था.

पायलट से एक्ट्रेस ने की थी ये गुजारिश

कहा जाता है कि श्रीदेवी ने पायलट से रिक्वेस्ट की वो फ्लाइट की दिशा उस तरफ मोड़ें, जहां से चांद दिखता हो. एक्ट्रेस की बात मानकर पायलट ने ऐसा ही किया. अब भला एक सुपरस्टार गुजारिश करें और कोई ना माने, ऐसा कैसे हो सकता है. चांद को देखने के बाद एक्ट्रेस ने अपना व्रत खोला था.

बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की आखिरी तस्वीर

गुरुवार को बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें बोनी कपूर, श्रीदेवी, उनकी छोटी बेटी ख़ुशी कपूर, बोनी कपूर की बहन रीना कपूर और कपूर फैमिली के अन्य सदस्य मोहित मारवाह की शादी में एक साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को साझा करते हुए निर्माता ने इसे कैप्शन दिया, “आखिरी तस्वीर …”बता दें कि दो दिन पहले ही जान्हवी कपूर ने भी अपनी श्रीदेवी को याद किया और एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपनी मां से बात करती दिख रही हैं.

Leave a Comment