लुधियाना (The News Air) पंजाब गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद मूसेवाला का परिवार और फैनस लगातार इंसाफ की मांग सरकार से कर रहे है। इस बीच आज पंजाबी गायक इंद्रजीत सिंह निक्की ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर की है। निक्कू ने लिखा कि शुभदीप सिंह सिद्धू को कब इंसाफ मिले,मिलेगा भी या सिद्धू के माता-पिता और चाहने वाले क्या ऐसे ही तड़पते रहेंगे?

शुुुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला।
निक्कू ने लिखा कि मैने 25 वर्षों से अपने पंजाब में रह कर, पंजाबी मां बोली के जरिए गुरू की बख्शी दस्तार के कारण और पंजाबी गीतों के साथ लोगों की सेवा की है। सिद्धू की तरह अपना गांव मैनें भी नहीं छोड़ा लेकिन अब दिल नहीं लग रहा, बल्कि बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता हो रही है। सिद्धू ने विदेशियों को भी पंजाबी सुनने लगा दिया था।
मरने के बाद भी करोड़ों रुपये टेक्स सिद्धू परिवार सरकार को दे रहा है लेकिन सरकार उन्हें इंसाफ दिलवाने में फेल साबित हो रही है। यदि सिद्धू के परिजनों को इंसाफ नहीं मिलता तो आम लोगों का तो भगवान ही रखवाला है। निक्कू ने लिखा कि मैनें खुद कई सरकार के लिए पता नहीं कितनी फ्री सेवा की, अब वाली सरकार के लिए दिन-रात एक कर दिया था, पर बुरे समय में मदद तो क्या करनी किसी ने हाल तक नहीं पूछा।

इंद्रजीत निक्कू द्वारा शेयर की पोस्ट।
लगता अब मजबूरी में अपना वतन छोड़ना ही पड़ेगा लेकिन मैं और मेरा परिवार ये कभी नहीं चाहते थे। लोगों के लिए गाने वाले के साथ तो पूरी दुनिया खजडी है लेकिन इंसाफ दिलवाने वाले पता नहीं क्यों सोये हुए है। मूसेवाला के कत्ल के लिए पूरी दुनिया इंसाफ मांग रही है। यदि पंजाब के बेटे को इंसाफ ये सरकार नहीं दिलवा सकती तो इसे सरकार कहलाने का कोई हक नहीं है।