चंडीगढ़ (The News Air): पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उनके साथ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का विवाद जुड़ा है। दरअसल, चन्नी हालही में हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे। यहां उनकी मुलाकात हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू से हुई। उस दौरान CM सुक्खू द्वारा चन्नी के सम्मान के लिए उन्हें शॉल और टोपी पहनाई गई। लेकिन चन्नी ने हिमाचली टोपी दस्तार के उपर रख ली। इसके बाद मामले ने धार्मिक रंग ले लिया और सिख संगठनों द्वारा उनका विरोध व आपत्तियां जताई जाने लगी।
चरणजीत सिंह चन्नी के दस्तापर पर हिमाचली टोपी रखने के इस मामले में सिख संगठनों द्वारा विरोध लगातार तेज हो रहा है। सोशल मीडिया पर चन्नी की एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है। इसमें उनकी बातचीत संत सिपाही सोसाइटी लुधियाना से दविंदर सिंह से बातचीत हो रही है। इसमें चन्नी के दस्तार पर हिमाचली टोपी रखने के मामले पर सवाल किया गया। चन्नी ने जवाब दिया कि उनके सम्मान के लिए ऐसा किया गया था और मैंने उतार दी थी।
चन्नी इस मामले पर माफी मांगते हुए भी सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सम्मान करने वालों को यह पता नहीं था कि दस्तार पर टोपी नहीं रखनी है। कॉलर दविंदर सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब जाकर संगत से माफी मांगने की बात कही। इसके जवाब में चन्नी ने कहा कि वह जत्थेदार के पास जाकर माफी मांगने की बात कही।
SGPC ने भी जताई आपत्ति
चरणजीत सिंह चन्नी के दस्तार पर हिमाचली टोपी रखने के मामले पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने भी आपत्ति जताई है। SGPC ने सिख परंपरा का उल्लंघन बताते हुए चन्नी से माफी मांगने की बात कही। हालांकि चन्नी द्वारा यह मामला अनजाने में होने की बात कहते हुए माफी मांगी जा रही है।