Sidhu Moosewala Case : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड की सुनवाई आज मानसा (Mansa) की कोर्ट में होनी थी, लेकिन बार एसोसिएशन (Bar Association) के चुनाव के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। इस केस में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkar Singh) की गवाही होनी थी, जो अब 21 मार्च 2025 को दर्ज की जाएगी।
बार एसोसिएशन चुनाव बना वजह, कोर्ट ने दी नई तारीख
केस के वकील एडवोकेट सतिंदर पाल सिंह मित्तल (Advocate Satinder Pal Singh Mittal) ने बताया कि मानसा बार एसोसिएशन चुनावों के चलते कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। इस कारण कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 21 मार्च 2025 तय की है।
पहले भी दो बार टल चुकी है गवाही
बलकौर सिंह को पहले भी दो बार कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से वे पेश नहीं हो सके। कोर्ट ने उन्हें आज पेश होने का आदेश दिया था, मगर बार एसोसिएशन चुनावों के कारण सुनवाई को आगे बढ़ा दिया गया।
अब देखना होगा कि 21 मार्च की सुनवाई में बलकौर सिंह की गवाही क्या नया मोड़ लाती है, और न्यायिक प्रक्रिया कितनी तेजी से आगे बढ़ती है।