Shubman Gill Test Century 2025 : दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 10वां टेस्ट शतक जड़ा। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ उन्होंने 177 गेंदों में यह शतक पूरा किया और अपनी कप्तानी पारी से टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस शतक के साथ गिल ने न सिर्फ कई व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल कीं बल्कि कई पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ डाले।
गिल ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 1 छक्का लगाया। 130वें ओवर में पैरी की गेंद पर तीन रन लेते हुए उन्होंने अपना शतक पूरा किया। बतौर कप्तान यह उनका पांचवां शतक है। इस उपलब्धि के साथ ही शुभमन गिल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया।
गिल अब सबसे कम पारियों में पांच शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 12 पारियों में कर दिखाया है। उनसे आगे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और एलिस्टर कुक (Alastair Cook) हैं, जिन्होंने क्रमशः 10 और 9 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
नए रिकॉर्ड और ऐतिहासिक उपलब्धियां
गिल ने अपनी इस पारी के दौरान बतौर कप्तान 1000 रन पूरे कर लिए। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ा है। गिल के नाम अब कुल 10 टेस्ट शतक दर्ज हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस शतक के साथ गिल ने विराट कोहली (Virat Kohli) के खास क्लब में भी जगह बना ली है। एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान पांच टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड अब तक केवल कोहली के नाम था, जिन्होंने 2017 और 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी। गिल ने इस साल की 12 पारियों में ही पांच शतक पूरे कर कोहली की बराबरी कर ली है।
शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट के सबसे युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने सभी फॉर्मेट में लगातार प्रदर्शन कर खुद को टीम इंडिया का भरोसेमंद खिलाड़ी साबित किया है। कप्तान बनने के बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ी है, लेकिन उनके प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2013 से खेले गए 14 टेस्ट मैचों में कुल 25 शतक बने हैं, जिनमें से 23 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं। वेस्टइंडीज की ओर से केवल रोस्टन चेज़ (Roston Chase) ही दो बार शतक लगाने में सफल रहे हैं।
मुख्य बातें (Key Points Summary)
-
शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में जड़ा 10वां टेस्ट शतक।
-
बतौर कप्तान यह उनका पांचवां टेस्ट शतक है।
-
गिल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाले भारतीय बने।
-
उन्होंने विराट कोहली की बराबरी करते हुए एक कैलेंडर ईयर में पांच टेस्ट शतक पूरे किए।






