Vastu Tips for Shop: वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखकर बनी दुकान व्यापार में सफलता और समृद्धि लाती है. वास्तु में दुकान के लेआउट, प्रवेश द्वार, बाहरी हिस्से और स्थान की व्यवस्था के लिए खास सुझाव बताए जाते हैं ताकि कारोबार ज्यादा ग्राहकों और मुनाफे को आकर्षित कर सके. दुकान के अंदरूनी हिस्से को वास्तु के अनुसार अनुकूल करने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं.
अगर आपकी कोई दुकान है तो आपको उसके वास्तु का जरूर पता होना चाहिए, क्योंकि दुकान का वास्तु ‘अनूप’ होना बहुत जरूरी है उसके बिना धन की कमी, नकारात्मक ऊर्जा, असफलता, व्यापार में नुकसान आदि जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वास्तु में ऐसे कुछ नियम हैं जो नकारात्मकता और बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ, धन और समृद्धि बढ़ाने में भी मदद करते हैं.
आजकल ज्यादातर लोग अपनी दुकान को वास्तु दिशा निर्देशों के अनुसार बनाने की कोशिश करते हैं, जिससे उन्हें अपने व्यवसाय में हानि का सामना न करना पड़े. लेकिन कई बार जगह की कमी और वास्तु नियम की जानकारी के अभाव के कारण लोगों को वास्तु दोषों की समस्या का सामना करना पड़ता है.
कई बार आपको सड़क के किनारे लगी दुकानों में ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. लेकिन कुछ दुकानें ऐसी होती हैं जहां एक भी ग्राहक नहीं जाता लेकिन ऐसा क्यों होता है? इसके पीछे वास्तु दोष सबसे बड़ा कारण हो सकता है. ऐसी स्थिति में वास्तु के कुछ उपाय बताए जाते हैं, जिससे आपकी ये परेशानी हल हो सकती है.
दुकान में बरकत के लिए करें ये उपाय : वास्तु शास्त्र में दुकान के मुख्य द्वार का बड़ा महत्व होता है. यही से ग्राहक दुकान में आते हैं. साथ ही, लक्ष्मी का आगमन भी इसी द्वार से होता है. इसलिए यह जरूरी है कि दुकान का मुख्य द्वार सही दिशा में ही हो. अगर दुकान पूर्वमुखी है तो उसका मुख्य द्वार हमेशा पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में ही होना चाहिए.
वहीं, दुकान अगर आपकी दक्षिण दिशा में है, तो मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में या दक्षिण-पूर्व कोण में ही होना चाहिए. अगर आपकी दुकान पश्चिम दिशा में है तो उसका मेन गेट उत्तर-पश्चिम या पश्चिम दिशा के बीच होना चाहिए.
साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि दुकान का मेन गेट हमेशा साफ-सुथरा और आकर्षक रहे. समय-समय पर इसकी साफ-सफाई करें. दुकान के मेन गेट के पास गंदा नाला या कीचड़ नहीं होनी चाहिए.
दुकान के मुख्य द्वार के सामने कभी भी खंभा या विज्ञापन का बोर्ड या लंबी लटकती बिजली की तारें भी नहीं होनी चाहिए. साथ ही दुकान के सामने शोर-शराबा आदि भी नहीं होना चाहिए.
बिक्री बढ़ाने के लिए करें ये उपाय : वास्तु शास्त्र के अनुसार, दुकान का मुख्य द्वार हमेशा अंदर की तरफ खुले. इससे दुकान में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है और घर में संपन्नता आती है. दुकान का मुख्य द्वार पतला ना होकर चौड़ा होना चाहिए.
वास्तु के अनुसार व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान उत्तर-पूर्व कोने में रखनी चाहिए. साथ ही कपड़े की दुकान में रखी डमी उत्तर-पश्चिम या उत्तर दिशा में होनी चाहिए.
दुकान के बाहर पश्चिम दिशा में पौधे रखना बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही सौभाग्य के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा में नौ समुद्री मछलियों और एक काली मछली वाला एक्वेरियम रखें.