Sheikh Hasina Bangladesh Politics: बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका अवामी लीग (Awami League) के उपाध्यक्ष डॉ. रब्बी आलम (Dr. Rabbi Alam) ने दावा किया कि शेख हसीना जल्द ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करेंगी। इसके साथ ही, उन्होंने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को शेख हसीना को सुरक्षित ठिकाना और यात्रा मार्ग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।
“बांग्लादेश पर हमला हो रहा है, हसीना जरूर लौटेंगी”
समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में डॉ. रब्बी आलम ने कहा, “शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में वापस आएंगी। युवा पीढ़ी से गलती हुई है, लेकिन यह उनकी गलती नहीं है, उन्हें गुमराह किया गया है।”
उन्होंने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को “हमले के अधीन” बताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा,
“बांग्लादेश पर हमला किया जा रहा है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। यह राजनीतिक विद्रोह नहीं है, बल्कि आतंकी विद्रोह है।”
“Mohammad Yunus को छोड़ना चाहिए पद”
आलम ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पद छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम बांग्लादेश के सलाहकार से कहना चाहते हैं कि वह पद छोड़ दें और वहीं लौट जाएं, जहां से आए थे। डॉ. यूनुस, आप बांग्लादेश के नहीं हैं।”
भारत के समर्थन के लिए जताया आभार
डॉ. आलम ने भारत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे कई नेता भारत में शरण लिए हुए हैं, और हम इसके लिए भारत सरकार के बहुत आभारी हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए सुरक्षित यात्रा मार्ग प्रदान किया।”
हसीना के सत्ता से बेदखल होने की वजह और विवाद
बता दें कि शेख हसीना पिछले साल अगस्त में छात्रों के नेतृत्व में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद सत्ता से बाहर हो गई थीं। इसके बाद से वह भारत में निर्वासित जीवन बिता रही हैं।
- उनकी पार्टी अवामी लीग (Awami League) के समर्थक इस पूरे घटनाक्रम को “आतंकी विद्रोह” करार दे रहे हैं।
- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है और उन पर “मानवता के खिलाफ अपराध” सहित कई आरोप लगाए गए हैं।
- हालांकि, भारत सरकार ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
क्या शेख हसीना की वापसी संभव है?
शेख हसीना के करीबी नेता का यह दावा राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। बांग्लादेश में उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं और सरकार उन्हें प्रत्यर्पित करने की कोशिश कर रही है। अब देखना होगा कि भारत सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाती है और शेख हसीना की वापसी की संभावनाएं कितनी मजबूत होती हैं।