‘वो साक्षात देवी का रूप थीं’, दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया और गायब हो गई!

0

 बेंगलुरु, 07 नवंबर (The News Air): बेंगलुरु के एक शादी समारोह में एक रहस्यमयी बुजुर्ग महिला का आगमन सोशल मीडिया पर चर्चाओं का केंद्र बन गया है. शादी के बाद जब नव-विवाहित जोड़ा अपने परिजनों से आशीर्वाद ले रहा थे, तभी चेहरा ढंके हुए एक बुजुर्ग महिला वहां आ गई और दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं देने लगी. सबसे दिलचस्प बात यह थी कि वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति को इस महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. बुजुर्ग महिला नए जोड़े को कुछ अच्छी बातें कहकर आशीर्वाद देती है, फिर चली जाती है.

ऐसे अनजान चेहरों का आशीर्वाद कभी-कभी बहुत खास होता है, क्योंकि ये बिना किसी उम्मीद के आते हैं और दिल से नव विवाहित जोड़े को शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन बुजुर्ग महिला का मास्क पहने हुए होना और चेहरा पूरी तरह छिपाए रखना इस घटना को और भी रहस्यमयी बनाता है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर वो मिस्ट्री वुमन कौन थी? सोशल मीडिया पर इस अद्भुत घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे देखकर नेटिजन्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इस अनजान बुजुर्ग महिला की मौजूदगी ने शादी समारोह में एक अनूठी छाप छोड़ी है. वहीं, दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने का अनोखा अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को छू गया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_duskydiary__ नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लगभग ढाई लाख लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि कमेंट्स की झड़ी लग गई है.

कुछ यूजर्स मान रहे हैं कि ये साक्षात देवी पार्वती का रूप हो सकती हैं, जो दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए स्वर्ग से आई हों. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि यह भी काबिलेतारीफ है कि अनजान चेहरा होने के बावजूद घरवालों ने बुजुर्ग महिला के साथ काफी अच्छा व्यवहार किया. एक यूजर ने कमेंट किया, मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि वह कोई देवी मां का रूप थीं. दूसरे यूजर ने लिखा, आशीर्वाद वह है जिसे आप ईश्वर का उपहार मानते हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, यह वीडियो सचमुच दिल को छू लेने वाला है.

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments