Election Commission : कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वोट चोरी के आरोपों पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आयोग को सवालों का जवाब देना चाहिए, न कि औपचारिकताएं पूरी करनी चाहिए। बिहार (Bihar) में मतदाता सूची के रिवीजन और वोट चोरी के आरोपों के खिलाफ विपक्षी सांसदों द्वारा निकाले गए मार्च में शामिल थरूर ने कहा कि “हमें जवाब चाहिए, हमले नहीं।”
शशि थरूर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के गंभीर सवालों का आयोग की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं दिया जा रहा। इसके बजाय आयोग शपथपत्र जैसी फॉर्मेलिटीज में उलझा हुआ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा दिए गए आंकड़े खुद चुनाव आयोग के ही हैं और इन्हें नजरअंदाज करना उचित नहीं है।
थरूर ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को चाहिए कि वह किसी भी प्रकार की औपचारिकताओं में समय गंवाने के बजाय चुनावी प्रक्रिया की शुचिता को लेकर लोगों के मन में पैदा हुई शंकाओं को दूर करे। उन्होंने चेतावनी दी कि चुनावी प्रक्रिया देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसकी विश्वसनीयता को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।
बाद में, शशि थरूर ने इस मुद्दे पर एक्स (X) पर भी पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि “आज इंडिया (INDIA) गठबंधन के सांसदों के प्रदर्शन में मौजूद हूं। हम सभी चुनाव आयोग से पूछ रहे हैं कि आखिर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए गंभीर सवालों का जवाब वह गंभीरता से क्यों नहीं दे रहा है।” उन्होंने आगे लिखा कि देश के नागरिक सभी सवालों का सही जवाब पाने के अधिकारी हैं और आयोग की जिम्मेदारी है कि वह किसी भी तरह के शक को तुरंत दूर करे।






